
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान में पौड़ी जनपद की कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो आरोपी आशीष जुयाल निवासी लक्ष्मी वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार और अमन सिंह रावत निवासी झूला पार कोटद्वार को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपित के पास है 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। यह स्मैक एक तस्कर बरेली से लेकर आया था। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदि है और कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के लिए ये स्मैक बरेली से लेकर आए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक पुलिस की ओर से 2300000 रुपए से अधिक कीमत की नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है। 6 माह से अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के संबंध में सूचना देता है तो वह मोबाइल नंबर 706 0470 047 पर सूचना दे सकता है। Told नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही पुलिस की ओर से भी अभियान लगातार जारी रहेगा।
————————————–
“नाम पता अभियुक्त…..
(1) आशीष जुयाल (उम्र 37 वर्ष) पुत्र दिवाकर प्रसाद जुयाल, निवासी- निकट लक्ष्मी वैडिंग प्वाईन्ट बालासौड, कोटद्वार पौडी गढवाल।
(2) अमन सिंह रावत (उम्र-22 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री अनूप सिंह रावत, निवासी- किचन रेस्टोरेन्ट, निकट- झूलापुल पार रतनपुर, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
—————————————-
“बरामद माल का विवरण….
(1) 16.40 ग्राम स्मैक आशीष के कब्जे से
(2) 14.60 ग्राम स्मैक-अमन के कब्जे से
—————————————
पुलिस टीम…….
1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव-कोतवाली कोटद्वार
2-व0उ0नि0 श्री जगमोहन रमोला-कोतवाली कोटद्वार
3-उ0नि0 श्री संजय रावत-कोतवाली कोटद्वार
4-उ0नि0 श्री कमलेश शर्मा-CIU कोटद्वार
5-हे0कानि0 186 नापु शशिकांत त्यागी-CIU कोटद्वार
6-हे0कानि0 68 नापु संतोष-CIU कोटद्वार
7-कानि0 202 नाप राहुल फोर-CIU कोटद्वार
8-कानि0 411 नापु हरीश- CIU कोटद्वार