
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है।

बहादराबाद में पुलिस ने शराब और स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। दोनों नहर पटरी पर नशे का धंधा करने निकले थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में पुलिस टीमें अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नहर पटरी पर बनी मजार के पास से ब्रजपाल पुत्र मांगेराम को 06.57 स्मैक के साथ व पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय जाने वाले रास्ते से सद्दाम पुत्र मोहम्मद कलुआ को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
—————————————-
“नाम पता गिरफ्तार तस्कर…..
1 ब्रजपाल पुत्र मांगेराम निवासी सलेमपुर चौक एचपी पेट्रोल पंप के सामने थाना सिडकुल(शराब बरामद)
2 सद्दाम पुत्र मोहम्मद कलवा निवासी रावली महदूद थाना रानीपुर (स्मैक बरामद)
—————————————-
बरामदगी……
बृजपाल से 06.57 ग्राम स्मैक बरामद
सद्दाम से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद
—————————————-
“पुलिस टीम……
बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल
का0 रंजीत सिंह
का0 कुलदीप सिंह
PRD अमजद