पंच👊नामा;ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: नफरत का जहर इंसान को इस हद तक पागल कर देता है कि वह मामूली बात पर भी किसी की जान लेने को उतारू हो जाता है। ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सामने आया है। धारचूला स्टेट बैंक में एक सनकी गार्ड ने ब्रांच मैनेजर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
ब्रांच मैनेजर को आग की लपटों में घिरे देख बैंक शाखा में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जैसे तैसे आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी। मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामूली बात पर गार्ड ने आखिर दुस्साहस एक तरीके से मैनेजर को जिंदा जलाकर हत्या का प्रयास क्यों किया है, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।ख़बरों के मुताबिक, घटना धारचूला स्टेट बैंक की है। यहां तैनात गार्ड दीपक क्षेत्री का ब्रांच मैनेजर मोहम्मद ओवैस के साथ छुट्टी को लेकर विवाद हो गया था। मैनेजर का कहना था कि गॉड बिना बताए अक्सर ड्यूटी से गैरहाजिर रहता है। कई दिन गायब रहने के बाद मैनेजर ने उसे कार्रवाई के लिए चेतावनी दी, जिस पर वह आपा खो बैठा। वहीं, गार्ड का कहना है कि छुट्टी पर आने के बावजूद मैनेजर उसकी गैर हाजरी दर्ज कर रहा था, इसलिए उसे गुस्सा आया। आरोप-प्रत्यारोप की पुलिस जांच कर रही है। लेकिन, शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी गार्ड अपनी जेब में पेट्रोल की एक छोटी बोतल लेकर पहुंचाता है जिससे साफ है कि वह पहले से ही बैंक मैनेजर को जलाने की प्लानिंग कर चुका था। वहीं, दोनों के आरोपों पर भी गौर करें तो किसी भी अधीनस्थ की लापरवाही सामने आने पर उसे हिदायत अधिकारी की जिम्मेदारी है। मगर ये कैसे सम्भव है कि कोई कर्मचारी अपने अधिकारी से इस हद तक आक्रोशित हो जाए कि उसकी जान लेने की ही योजना बना डाले। इसलिए यह भी जांच का विषय है कि गार्ड के मन में मैनेजर के प्रति नफरत की चिंगारी आखिर क्यों सुलग रही थी।
—————————————-
“आरोपी देहरादून, मैनेजर बिहार का निवासी…..
आरोपी गार्ड दीपक छेत्री देहरादून का निवासी बताया गया है। जबकि पीड़ित बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवैस बिहार मूल का निवासी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बैंक मैनेजर करीब 40 फीसदी तक जल चुका है। इस घटना से बैंक के बाकी कर्मचारियों में भी ऑफ है और प्रदेशभर के बैंक कर्मियों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, लोग हैरत में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।