पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आजकल की नई पीढ़ी भी अजीबोगरीब शौक पाले हुए है। लक्सर के एक युवा तुर्क ने तमंचे के साथ फोटो खिंचाई और फिर गाली गलौच की ऑडियो मिक्स करने के बाद उसका वीडियो दूसरों पर रौब गालिब करने के लिए स्टेटस पर लगाया। बस फिर क्या था, पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर ऐसे “हैंकी-शैंकी” युवाओं का इलाज कर रही पुलिस उसे तमंचे और कारतूस सहित घर से खींच लाई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।
हथियारों के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों पर हरिद्वार पुलिस लगातार नकेल कस रही है। ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर आम जनता में दहशत कायम करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसकी निगरानी के लिए एक टीम बनाई गई है। सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल निवासी महाराजपुर कला लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। युवक ने पहले अपना फोटो खिंचा कर उसकी वीडियो बनाई और गाली गलौच की मिक्सिंग करते हुए अपने स्टेटस पर लगाई थी। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज नौटियाल और कांस्टेबल अजीत तोमर शामिल रहे।