वंदे भारत एक्सप्रेस का भाजपाइयों ने किया स्वागत, आम नागरिक मंच ने बताई महंगी ट्रेन..
पंच👊नामा
रुड़की: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होने पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, और रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस जबकि उत्तराखंड मे शुरू होने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा।राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने बताया कि उत्तराखंड के साथ साथ रुड़की वासियों के लिए ये बड़े हर्ष की बाद है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है। तमाम सुविधाओं से लैस ये एक्सप्रेस उत्तराखंड के लिए भारत सरकार का तोहफा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का भी बखान किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
वहीं राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा। वही दिल्ली – देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा।
—————————————-
“महंगी शिक्षा, महंगा तेल, ऊपर से आगई महंगी रेल….
आम नागरिक मंच के अध्यक्ष दीपक लाखवान के नेतृत्व में लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के रुड़की आगमन पर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विरोध जाहिर किया। इस दौरान मौजूद पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला जहा उन्होंने नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये महंगी ट्रेन अमीर लोगों के लिए आई है, जबकि गरीब आमजनमानस जनरल बोगियों में सफर करता है, जिसके हालात बद से बदतर है। उन्होंने कहा देश मंहगाई से जूझ रहा है, और ऊपर से महंगी ट्रेन चलाई गई है। उन्होंने कहा हम वंदेभारत ट्रेन का स्वागत करते है लेकिन सरकार ने 10 सालों में गरीब के लिए क्या किया है ये भी बताए।