काठा पीर दरगाह पर शुरू हुआ 854वां सालाना उर्स, महिला बाउंसर तैनात, 25 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी..
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने काटा फीता, मेला ठेकेदार वरीस अहमद ने किया स्वागत, एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण..
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पथरी क्षेत्र के जंगल में शाह मोहम्मद शाह काठा पीर दरगाह का 854वां सालाना उर्स शनिवार से शुरू हो गया। पांच दिन तक चलने वाले उर्स व मेले में हरिद्वार जिले से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से भी सभी धर्मो के जायरीन पहुंचेंगे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने मेले का निरीक्षण किया। सर्कस व झूले में भीड़ के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए मेले में पहली बार महिला बाउंसरों की तैनाती की गई है। वहीं, 25 सीसीटीवी कैमरों से भी मेले के दौरान निगरानी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने हुड़दंग करने और माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
—————————————-
काठा पीर दरगाह के सालाना उर्स में जिला हरिद्वार के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में सर्वधर्म के जायरीन अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। पांच दिन तक चलने वाले सालाना उर्स का आगाज शनिवार से हो गया।
उर्स के मौके पर दरगाह को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मेले में झूले, मनोरंजन के स्टॉल, प्रसाद, चाट-पकौड़ी व जरूरी सामान की दुकानें भी लगाई गई हैं। शनिवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर, महासचिव सचिन वाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान बट, आदर्श कुशवाहा के साथ मिलकर दरगाह पर चादरपोशी की और अमन चैन की दुआएं मांगी।
—————————————-
“भीम आर्मी नेताओं का पारंपरिक स्वागत…….
मेला ठेकेदार वरीस अहमद ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल सहित भीम आर्मी नेताओं को हरा साफा बांधकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और बताया कि मेले में सुबह-शाम लंगर की व्यवस्था की गई है। साफ पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैंप, फायर बिग्रेड की तैनाती भी की गई है। एडवोकेट आजम भारती ने बताया कि उर्स में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए झूले और सर्कस में प्राइवेट महिला सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। उर्स में देश के मशहूर कव्वाल नातिया कलाम पेश करेंगे। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मेले में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।