पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: बरेली से बाइक पर हरिद्वार आकर चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो फुकरे टाइप स्नेचरों को रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी हरिद्वार की सयुंक्त टीम ने धर दबोचा। दोनों स्नेचर बाकायदा होटल में कमरा लेकर ठहरते और फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देकर फुर्र हो जाते।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पसीना बहाते हुए आखिरकार दोनों को ढूंढ निकाला। पूछताछ में एक आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा निकला। उसकी बाइक पर भी पुलिस का चिन्ह बना हुआ है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। खास बात यह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस और एसओजी ने चैन लूट की तीन घटनाओं का पर्दाफाश किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि शिवालिकनगर क्षेत्र में महिला से चेन लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को एक घटना का खुलासा किया गया था। रानीपुर क्षेत्र में ही 28 मार्च को भेल सेक्टर तीन और 16 जून को शिवालिकनगर में चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले स्नेचरों की धरपकड़ के निर्देश भी दिए गए थे।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में सयुंक्त टीम ने मौका ए वारदात से लेकर शहर में अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए सुराग जुटाते हुए बाइक सवार सोनू उर्फ अभिनव पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी ग्राम बलिया थाना भमोरा जिला बरेली और जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गोविंद राम कस्बा व थाना सुभाषनगर जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से लूटी गई चेन भी बरामद हो गई है। पूछताछ में पता चला कि सोनू उर्फ अभिनव उपाध्याय यूपी पुलिस के रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। उसने बीसीए किया हुआ है। जबकि जितेंद्र उसका साथी है। दोनों दोस्त घूमते-फिरते हरिद्वार आते और होटल में कमरा लेकर ठहरते। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट हटाकर चेन लूट की घटना करते और अगले दिन फरार हो जाते थे। आरोपियों के खिलाफ बरेली में झगड़े मारपीट के मुकदमें दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
“कोतवाली की पुलिस टीम……
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट
एसएसआई नितिन चौहान
एसआई अमित नौटियाल
एसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी
एसआई अर्जुन कुमार
कांस्टेबल दीप गौड, अजय कुमार, विवेक गुसाईं, महेंद्र तोमर, गंभीर तोमर, अर्जुन
—————————————-
“एसओजी की टीम…….
एसओजी प्रभारी हरिद्वार रणजीत सिंह तोमर
एएसआई सुंदरलाल
कांस्टेबल पदम सिंह, हरवीर सिंह, नरेंद्र, वसीम, त्रिभुवन व उमेश