जाम हुआ बेलगाम, देहरादून बैठे आला अफसरों ने खींचे हाथ, कांवड़ मेले पर सवाल..!
अभिनेता अक्षय कुमार के कार्यक्रम के लिए फुर्सत, हरिद्वार में हर सप्ताह पटरी से उतरती यातायात व्यवस्था पर कोई जिम्मेदारी नहीं..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भीषण गर्मी में वीकेंड पर लगने वाले जाम से जहा राहगीर परेशान है तो वही स्थानीय लोगों को भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण राहगीरों को घण्टो-घण्टो जाम का झाम झेलना पड़ रहा है।
वहीं पुलिस उत्तरी हरिद्वार में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का रोना रो रहे है, लेकिन ज्वालापुर से बहादराबाद तक लगने वाला जाम पुलिस के इस दुखड़े की पोल खोल रहा है। ऐसे में आगामी कांवड़ मेले को लेकर धर्मनगरी की क्या तस्वीर होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
चिलचिलाती धूम, और तन झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में छुट्टियां मनाने आरहे पर्यटकों के कारण प्रत्येक वीकेंड पर धर्मनगरी हरिद्वार में जाम लगना आम बात हो गई है। यही नहीं रुड़की ऋषिकेश तक जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है। ऐसे में आगामी कांवड़ मेले को लेकर व्यवस्थाओं का दावा कितना कारगर होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूबे के डीजीपी अशोक कुमार अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम कराने से लेकर अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं लेकिन कुंभ नगरी के जाम को लेकर एक बार भी डीजीपी अशोक कुमार ने रणनीति तो छोड़िए अधीनस्थों को कोई दिशानिर्देश तक देना उचित नहीं समझा।
यातायात महानिदेशक मुख्तार मोहसिन भी केवल देहरादून में अपनी कुर्सी तक सिमटे हुए हैं। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार में कोड की तरह दिखाई दे रहे यातायात कु प्रबंधन को सुधारने के लिए कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बिगड़ने से इंकार नही किया जा सकता।