फर्जी खादिमों की दुकान बंद करने मैदान में आई भीम आर्मी….
:दरगाह की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाएंगे कार्यकर्ता..
पंच👊नामा..
पिरान कलियर: आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक की बिगड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भीम आर्मी ने अपनी कमर कस ली है। दरगाह में हो रही जायरिनो से अवैध उगाही पर रोक लगाने के लिए कलियर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने जुमे की नमाज़ के बाद दरगाह में खिदमत को अंजाम दिया। इस दौरान दरगाह में हाजिरी के लिए आए जायरीनों की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं बनाई गई। कुछ कार्यकर्ता दरगाह शरीफ में अंदर खड़े होकर जायरिनों की लाइन को सुचारू कराते नजर आए तो कुछ मजार शरीफ के गेट पर भीड़ को संभालते दिखाई दिए।
दरअसल दरगाह शरीफ में गुरुवार और शुक्रवार को जायरीनों की संख्या में भारी इजाफा होता है, इस दौरान दूर दराज से आए जायरीन दरगाह में हाजिरी करते है अव्यवस्थाओं का शिकार होते है, अक्सर जायरिनों ने अवैध उगाही के खबरें भी सामने आती रहती है। दरगाह में फर्जी खादिमों की जायरीनों से बदसुलूकी और अवैध उगाही को रोकने के लिए भीम आर्मी ने बड़ा कदम उठाया है। आज शुक्रवार को बाद नमाजे जुमा भीम आर्मी के कार्यकर्ता दरगाह शरीफ में पहुँचे जहां जायरीनों का हुजूम लगा था, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भीड़ को सुचारू किया। भीम आर्मी के पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष मोईन साबरी ने बताया कि दरगाह शरीफ के अंदर फर्जी खादिमों द्वारा जायरिनों से अवैध उगाही के मामले अक्सर सामने आते है इसी को देखते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दरगाह शरीफ की व्यवस्था के मद्देनजर अपनी ख़िदमत को अंजाम दिया। मोईन साबरी ने बताया कि दरगाह शरीफ में हो रही अवैध उगाही और जायरीनों से बदसुलूकी पर भीम आर्मी खामोश नही बैठेगी। इस दौरान राशिद अली, इस्तेकार साबरी, फारुख अली, नाज़िम अली, सोनू अब्बासी आदि मौजूद रहे।