जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
प्रोपर्टी विवाद के चलते बेटे ने मां-बाप को पीटा…
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में कलयुगी बेटे की शिकायत लेकर पहुँचे पीड़ित माता-पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसना बड़ा बेटा प्रोपर्टी अपने नाम कराने को लेकर उनके साथ मारपीट करता है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी पुत्र घर से फरार हो गया। पीड़ित मां-बाप ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला रूड़की के ग्राम टोड़ा कल्याणपुर का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि पीड़ित श्याम सिंह निवासी टोड़ा कल्याणपुर का आरोप है कि राज मिस्त्री का काम करने वाला उसका बड़ा बेटा नीटू काफी समय से अपने पिता की प्राॅपटीर् को खुद के नाम कराने के लिये मां-बाप पर दबाव बना रहा था। पिता ने प्रोपर्टी नीटू के नाम करने से मना कर दिया जिसपर नीटू भड़क गया और उसने अपने पिता श्याम सिंह व मां पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
—————————————-
शिक्षिका का बैग ले उड़े टप्पेबाज…
रूड़की: रूड़की की शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो बाइक सवार टप्पेबाज उससे नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर इस उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली गंगनहर के ग्राम सफरपुर का है। पुलिस का कहना है कि सफरपुर निवासी शिक्षिका एस.डी. स्कूल में पढाती है। बीते दिन वह गांव के बाहर अपनी साईकिल ठीक करा रही थी। इसी दौरान 2 बाइक सवार युवक आए और शिक्षिका का हजारों रूपयों की नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————————————-
अज्ञात चोरों ने की दुकान को बनाया निशाना…
रूड़की: बीती रात अज्ञात चोरों ने एक वैल्ड़िंग की दुकान को निशाना बनाया और दुकान से लगभग 35 हजार रूपये की वैल्डिंग मशीन व लोहे के औजार ले उड़े। वैल्डिंग दुकान के स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
मामला कोतवाली गंगनहर के ग्राम सुनहरा का है। पुलिस ने बताया कि थाना भगवानपुर क्षेत्र खेलपुर निवासी मुनीर आलम की ग्राम सुनहरा में वैल्डिंग की दुकान है। बीती रात वह दुकान बन्द करके अपने गांव गया था। सुबह जब वह दुकान पर पहुँचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान से वैल्डिंग मशीन साहित और काफी औजार गायब थे।