अपराधशिक्षा

15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार में शराब की खेप भी पकड़ी..

बरेली से लेकर आए थे स्मैक, "लाडली जोड़ी" की बताई जा रही पकड़ी गई शराब..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
केएस चौहान, विकास कुमार, हरिद्वार: बरेली से 15 लाख रुपए की स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्करों को बहादराबाद पुलिस ने धर दबोचा। एसपी क्राइम रेखा यादव ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी। दूसरी तरफ कनखल पुलिस ने कार में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 15 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि शराब के मालिक को लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा कि शराब की खेप हरिद्वार के प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का धंधा करने वाले शराब माफिया की बताई जा रही है। शराब माफिया की ये जोड़ी पुलिस और आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की बेहद लाडली जोड़ी है। जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। बहादराबाद थाने की पुलिस टीम में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बरेली से 152 ग्राम स्मैक लेकर पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों स्मैक पीने के आदी हैं और बरेली/ शाहजहापुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेच देते हैं। जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दोनों पैडलर बरेली में स्मैक किससे लेकर आए थे और यहां किसको देनी थी, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया जा रहा है।
—————————————
“गिरफ्तार आरोपी…..
नाजिम पुत्र आरिफ और रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी
—————————————
“पुलिस टीम…….
1- थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान
2- उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल
3- कांस्टेबल सुनील
4- का0 राहुल
5- पीआरडी अमजद
—————————————-
“कार की तलाशी ली तो हैरान रह गई पुलिस…….

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने जियापोता तिराह से  एक शराब तस्कर को 720 पव्वे अवैध देसी शराब को स्विफ्ट कार सहित पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राधे पुत्र मुकट सिह निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला सम्भल उ0प्र0 हाल पता रानी गली भूपतवाला कोतवाली नगर  जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि कार सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  शराब कहां से लाई गई, किसने मंगाई थी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
—————————————
1-थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2-जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिह तोमर
3-उ0नि0 उपेन्द्र सिह
4-का0 407 सतेन्द्र सिह
5-का0 938 बलबन्त सिह  .
6-का0 1024 पप्पू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!