जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आएगी हरकी पैड़ी, 5.44 करोड़ रुपये स्वीकृत..
पारंपरिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुरूप होगा सौंदर्यीयकरण, पुलिस चौकी से लेकर विष्णु पुल तक की बदलेगी तस्वीर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी का हृदय कही जाने वाले विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी और आस पास का क्षेत्र बहुत जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरकी पैड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीयकरण धर्मनगरी की पारंपरिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा। इसके लिए 5.44 करोड़ रूपये स्वीकृत कर लिए गए हैं।
साथ ही प्रस्तावित मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। सीएम धामी जल्द ही हरकी पैड़ी के सौंदर्यीयकरण का शिलान्यास करेंगे।
—————————————-
“प्रस्तावित मॉडल हुआ तैयार……
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हरकी पैड़ी, पुलिस चौकी व आस-पास का क्षेत्र, विष्णु पुल का सौन्दर्यीकरण धर्मनगरी की पारम्परिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा। इसका प्रस्तावित मॉडल भी तैयार कराया गया है।

हरकी पैड़ी पुलिस चौकी व आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये 1.53 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं, विष्णु पुल को पारम्परिक शैली में लकड़ी से निर्मित कराया जाएगा। जिसके ऊपर शेड होने के करण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाड़ा, गर्मी व बरसात से बचाव भी होगा। इसके लिए 3.91 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार सौन्दर्यीकरण के लिए कुल 5.44 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री जल्द ही करेंगे।