अल्लाह की रजा के लिए करे कुर्बानी, दूसरों की भावनाओं का भी रखे ख्याल: मौसम अली..
कुर्बानी के दौरान फोटो वीडियो न बनाए, साफ सफाई का रखे ध्यान..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मौसम अली ने तमाम अहले वतन को ईद उल अज़हा (बकरीद) की मुबारकबाद पेश करते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा गंगाजमुनी तहज़ीब को बनाए रखे, आपसी प्यार मुहब्बत के साथ सभी की भावनाओं का ख्याल रखते हुए त्योहार को मनाए।

उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना करें और अपने जानवर की कुर्बानी सार्वजानिक रास्ते पर ना करें, साथ ही जानवर की कुर्बानी के बाद फैके जाने वाले उसके कटे हुए किसी भी हिस्से को नगर पंचायत द्वार भेजी जाने वाली गाड़ी में ही डाले या फिर गड्ढा खोदकर उसमे दबाए। उन्होंने कहा जानवर की कुर्बानी के वक्त उसकी फोटो या वीडियो ना बनाए, और जानवर की कुर्बानी के बाद कुर्बानी की जगह को अच्छी तरह से साफ कर दें। प्रशासन का सहयोग करे, ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी की भावनाएं आहत होती हो।