खाली प्लॉट में भरा था बारिश का पानी, खेल-खेल में डूब गया मासूम..
अवैध कॉलोनियों में निकासी की व्यवस्था नहीं, जान पर भारी पड़ रही बिल्डरों, एचआरडीए, नगर निकाय व प्रशासन की लापरवाही..
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: खाली प्लाट में भरे बारिश के पानी ने एक 7 साल के मासूम की जान ले ली। हादसा सिडकुल क्षेत्र के महादेवपुरम कॉलोनी में हुआ। बारिश के पानी में खेलने के दौरान बालक की डूबकर मौत हो गई।
दरअसल हरिद्वार शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अवैध कॉलोनियों की भरमार है। जहां पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। 40 से अधिक कॉलोनियों में बीच-बीच में खाली पड़े प्लॉट में ही गंदे पानी की निकासी होती है।
बारिश होने पर खाली प्लॉट तालाब का रूप ले लेते हैं। बरसात के मौसम में खाली प्लॉट में हुआ जलभराव बच्चों के लिए खेल का साधन बनने के साथ-साथ कभी भी मौत का कारण बन सकता है।
—————————————-
“कॉलोनी के बच्चों संग खेल रहा था बालक……..
सिडकुल क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में बारिश का पानी भरा हुआ था। जिसमें कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे। तभी सतवीर का बेटा दिव्यांशु पानी में डूब गया। बच्चों ने शोर मचाया और बालक के घर जाकर हादसे की जानकारी दी।
इसके बाद पानी से बालक का शव बरामद हुआ। बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि बालक का पिता सतवीर निवासी ग्राम सेली सेडा मिरक थाना धामपुर जिला बिजनौर यहां औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता है। कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलने के दौरान सतवीर के बेटे दिव्यांशु की पानी में डूबकर मौत हो गई।