छात्रा को ढूंढ रही थी पुलिस, बरामद हुई तो देनी पड़ी सुरक्षा..
लिव इन में होने के चलते हाई कोर्ट ने दिया आदेश, गंगाजल लेने जा रहे दो कावड़िए नहर में डूबे..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
————————————–
“छात्रा को ढूंढ रही थी पुलिस, बरामद हुई तो देनी पड़ी सुरक्षा……

रूड़की: जिस युवती को पुलिस तलाश कर रही थी, उस युवती को ही पुलिस को सुरक्षा देनी पड़ी है। दरअसल मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के हरिद्वार मार्ग स्थित योगग्राम का है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि बीती 29 जून को योगग्राम में पढने वाली छात्रा जो उत्तम नगर दिल्ली की निवासी है, लापता हो गयी थी। इसके बाद छात्रा की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला है कि छात्रा हरियाणा कुरुक्षेत्र निवासी एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है और हरियाणा हाईकोर्ट में अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसपर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में छात्रा को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश किए गए है। पुलिस हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है।
————————————–
“गंगाजल लेने जा रहे दो कावड़िए नहर में डूबे…..

रूड़की: गर्मी से राहत पाने के लिए गंगनहर में नहाते समय दो कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। दोनों कांवड़िए दिल्ली से गंगा जल लेने हरिद्वार आरहे थे। सीओ रूडकी पल्लवी त्यागी ने बताया कि लक्की निवासी बदरपुर दिल्ली व शिवम निवासी कालकाजी दिल्ली गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। गर्मी के कारण वह दोनों नगर निगम पुल के नीचे गंगनहर में नहाने लगे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के चलते दोनों गंगनहर में बह गए। सूचना पर जल पुलिस और स्थानीय पुलिस ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।