फैक्ट्री में काम करने वाली लड़की ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली..
अपनी बहन के साथ किराये के मकान में रहती आ रही थी युवती, आत्महत्या की वजह ढूंढ़ने में जुटी पुलिस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर की एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आत्महत्या की पहेली सुलझाने में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक, प्रियंका निवासी ग्राम मोहनपुर थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश सिडकुल की एके फुटवियर कंपनी में काम करती थी। उसने नवोदय नगर गली नंबर 4 में किराए पर कमरा लिया हुआ था। शुक्रवार को प्रियंका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री के सामने एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर सिडकुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।