जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
भाजपा नेत्री से “गंदी बात कर रहा अनजान शख़्स, कॉल और मैसेज ने बढ़ाई परेशानी…
: पीड़ित भाजपा नेत्री ने पुलिस से लगाई गुहार..
पंच👊नामा- रूड़की: शिक्षानगरी रुड़की की एक भाजपा नेत्री इन दिनों मानसिक रूप से बहुत परेशान है। परेशानी का कारण यह है कोई शख्श उन्हें अलग-अलग नम्बरों से कॉल और मैसेज में गंदी बातें कर रहा है। तंग आकर भाजपा नेत्री ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। भाजपा नेत्री के मुताबिक पिछले काफी समय से उसे अज्ञात नम्बर से गंदे मैसेज और कॉल कर परेशान किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
रुड़की की एक भाजपा नेत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति काफी अरसे से गंदे एसएमएस भेजकर और फोन पर गलत बातें करके परेशान कर रहा था। भाजपा नेत्री ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला कोतवाली गंगनहर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार भाजपा नेत्री का आरोप है कि काफी समय से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे गंदे एसएमएस भेजता है और अक्सर उसे फोन करके भी परेशान करता है। पीड़िता ने तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————-
पैथोलाॅजी लैब के कमर्चारी से ठगी..
रूड़की: रुड़की में एक पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने पैथोलाॅजी लैब के कमर्चारी को अपना निशाना बनाते हुए उसके खाते से 15 हजार 400 रूपये की रकम उडा दी। पीड़ित कमर्चारी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली गंगनहर के गणेशपुर का है। पुलिस ने बताया कि लाल पैथोलाॅजी के कमर्चारी अमन कुमार के पास एक काॅल आयी, जिसमें काॅल करने वाले ने खुद को सैनिक बताते हुए कहा कि उसे कल 15 सैनिकों के ब्लड़ टैस्ट कराने है, उसे ब्लड़ के सैम्पल लेने कल सैनिक अस्पताल आना होगा। इसके बाद फोन करने वाले ने प्रति सैम्पिल ब्लड़ टैस्ट का खर्चा पूछा, जिसपर अमन ने उसे 15 सैनिकों के ब्लड़ टैस्ट करने की फीस लगभग 37 हजार रूपये बतायी। इसके बाद उसने कहा कि आप मुझे अपने एकाऊँट की डिटेल बताओ, में आपके खाते में 1 रूपया भेजता हूँ, आप बारकोड़ स्कैन कर लेना। इसके बाद काॅलकर्ता ने अमन के खाते में आॅनलाईन 1 रूपया भेज दिया। थोडी देर बाद अमन के बैंक खाते से 15 हजार 400 रूपये की रकम कट गई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार मामले की जांच कर रहे है।
——————————-
कार्रवाई के बाद भी चल रहा था निर्माण..
रूड़की: हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के अवर अभियन्ता ने सील हुए भवन की सील तोड़कर दोबारा निमार्ण करने के आरोप में कोतवाली रूड़की में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन का है। पुलिस ने बताया कि अवैध निमार्ण के चलते काफी समय पहले जोगेन्द्र मेहन्दीरत्ता का भवन हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया था। इस बाबत प्राधिकरण द्वारा उसे नोटिस भी दिया गया था। प्राधिकरण के अवर अभियन्ता का आरोप है कि भवन स्वामी ने सील हुए भवन की सील तोडकर उसमें दोबारा निमार्ण कार्य शुरू कर दिया। पुलिस में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी।