अपराधहरिद्वार

जलभराव के दौरान नाले में बह गया युवक, तालाब में डूबा किशोर, ट्यूबवेल की छत पर फंसा परिवार..

देहात में बारिश ने मचाई तबाही, कांवड़ मेले में पार्किंग से हाइवे तक बढ़ी पुलिस की चुनौती, यातायात संचालित करने में आ रही मुश्किलें..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार (ग्रामीण): मानसून सीजन की आफत भारी बारिश से पहाड़ों से लेकर मैदान तक तबाही मची हुई। लक्सर क्षेत्र में बुधवार को बारिश के दौरान एक युवक और एक 10 साल के बालक की मौत हो गई। तेज बारिश से लक्सर की सड़कें पानी से लबालब भरी थी। अजय अपनी गाय बांधने के लिए निकला था। तभी उसका पैर फिसला और वह बगल में बह रहे नाले में जा गिरा। बारिश के कारण नाले का बहाव इतना तेज था कि अजय को बहा ले गया। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आगे जाकर उसे रोका। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह मौहम्मदपुर कुन्हारी निवासी सुब्हान का 10 साल का बेटा अर्शलीन अपने बकरे के लिए पत्ते लेने गया था। जलभराव के कारण तालाब और सड़क का लेवल बराबर हो गया। जिससे किशोर को पता ही नहीं चला और वह तालाब में डूब गया। घर वापस नहीं लौटने पर परिवार ने किशोर की तलाश की। घंटों बाद उसका शव तालाब में तैरता मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
——————————-
“बारिश ने बढ़ाई पुलिस की चुनौती……
डाक कांवड़ का पूरा जोर हमेशा की तरह कनखल थानाक्षेत्र की बैरागी कैंप पार्किंग पर है। बारिश के कारण पूरे बैरागी कैंप क्षेत्र में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे हादसों का डर भी बना हुआ है। एसएसपी अजय सिंह रोजाना बैरागी कैंप पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बुधवार की दोपहर कई घंटे हुई बारिश से बैरागी कैंप के हालात बद से बदतर हो गए। गंगा जल स्तर भी चेतावनी के करीब चल रहा है। गंगा की लहरें दूर से ही डरा रही हैं। बुधवार दोपहर बारिश के बीच कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर डाक कांवड़ के वाहनों को संचालित कराते हुए व्यवस्था बनाई। कीचड़ के कारण बैरागी कैंप में पैदल चलना भी मुहाल हो रहा है। चमगादढ़ टापू, पंतद्वीप, गौरीशंकर पार्किंग की स्थिति भी खराब है।
——————————-
“कई घंटे ट्यूबवेल की छत पर खड़ा रहा परिवार…….
खानपुर क्षेत्र के ब्राह्मणवाला तिराहा के समीप हरियाणा का एक परिवार बाढ़ में घंटों तक ट्यूबवेल की छत पर फंसा रहा। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि ब्राह्मणवाला तिराहा से आगे ट्यूबवैल में कुछ व्यक्ति बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिस पर खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने गोवर्धनपुर चौकी से पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिसकर्मियों ने महिपाल व उसकी पत्नी सुदेश, भाई रविंद्र आदि को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। परिवार ने बताया कि वह हरियाणा से खेती करने आए हैं और सुबह आंख खुली तो ट्यूबवैल के चारों तरफ लगभग 10 फिट पानी भरा था। तब मोबाइल से परिचितों को सूचना दी। परिवार को बचाने वालों में कांस्टेबल अरविंद रावत और अजीत तोमर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!