बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ का राहत व बचाव कार्य जारी, गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल..
खुद कमांडेंट मणिकांत मिश्रा बाढ़ में फंसे बच्चों और बुजुर्गों को निकालने में जुटे, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारी बारिश के चलते लक्सर में बाढ़ जैसे हालात के बीच एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला हुआ है। बीते 24 घंटे में एसडीआरएफ ढाई हजार लोगों को सुरक्षित उनके ठिकानों पर पहुंचा चुकी है। शुक्रवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श कॉलोनी में गर्भवती महिला को हॉस्पिटल जाना है। इस सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड व लक्सर पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला को सकुशल हॉस्पिटल भिजवाया।एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान को संभाले हुए हैं। बाणगंगा में फंसे कई परिवारों की सूचना मिलने पर वह स्वयं ही वोट को लेकर वहां पर पहुंच गए और अपने साथ मौजूद अन्य कर्मचारियों को लेकर एक मकान की छत पर पहुंचे। यहां पर 6 बच्चे बैठे हुए थे और मदद की गुहार लगा रहे थे भूखे प्यासे बच्चों को सबसे पहले तो खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद इन बच्चों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित होता खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य भी एसडीआरएफ के द्वारा किया जा रहा है।