पंचनामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: जलभराव से प्रभावित साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची रुड़की तहसील टीम के साथ पार्षद और उसके साथियों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एएसडीएम की मौजूदगी में रजिस्ट्रार कानूनगो विजेंद्र कुमार के साथ पार्षद सचिन चौधरी मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस घटना के बाद में उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के पदाधिकारी आरोपी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए और तहरीर के साथ ज्ञापन भी दिया। तहरीर में रजिस्ट्रार कानूनगो बिजेंद्र कुमार ने बताया कि वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एएसडीएम के साथ जलभराव से प्रभावित साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए पंपिंग सेट और लाइट का सामान लेकर गए थे।
उसी दौरान पार्षद सचिन चौधरी और उसके साथी शुभम आदि ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ गए। आरोप है कि लाइफ के ऊपर बैठने से मना करने पर पार्षद भड़क का गुस्सा भड़क गया और आला अधिकारियों की मौजूदगी में ही रजिस्ट्रार कानूनगो बिजेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस मामले में उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिला मंत्री आलोक कुमार के नेतृत्व में ललित मोहन पोखरियाल, बृजमोहन, अनुज यादव, भगत सिंह, मनोज पांडे, वेदपाल, प्रवीण राठौर, दिनेश कुमार आदि कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर और ज्ञापन दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सचिन चौधरी निर्दलीय पार्षद है और बाकी आरोपी साउथ सिविल लाइन के रहने वाले हैं। वहीं, इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुकदमे में आपदा एक्ट की धाराएं भी लगाने की तैयारी है।
