अपराधहरिद्वार

चाचा भतीजे की जोड़ी ने चुराया था सुनार का नकदी से भरा बैग..

ऐश करने के लिए किया था हाथ साफ, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर किया खुलासा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
शमीम अहमद, मंगलौर: ज्वैलर्स स्वामी का बैग चोरी किए जाने की घटना का मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले चोर सगे चाचा भतीजे निकले, ऐशो आराम की लत में पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों से बैग और दो लाख 26 हजार रुपए भी बरामद कर लिए है। दोनो आरोपी मंगलौर क्षेत्र के गायत्री एंकलेव के निवासी है। एसएसपी अजय सिंह ने खुलासे पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी और उनकी टीम को शाबाशी दी है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी हरिद्वार)

दरअसल बीती 11 जुलाई की देर शाम को मंगलौर कस्बे में रवि लूथरा अपनी ज्वैलर्स की दुकान बंद कर रहा था। उस समय रवि लूथरा के पास एक बैग था जिसमे 3 लाख रूपये कैश और कुछ जरूरी चाबियां बैग में मौजूद थी। दुकान का शटर बंद करते समय रवि लूथरा ने बैग को दुकान के शटर के बाहर लगे चैनल में लटका दिया था, इसी बीच एक चोर बैग उठाकर भाग गया था। तब तक चोर का पीछा करते तब तक वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो चुका था। पीड़ित ज्वैलर्स ने घटना की शिकायत मंगलौर पुलिस से की थी, शिकायत के बाद मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी अकरम अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और चोरी की घटना का खुलासा करने में जुट गए।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर महेश जोशी

घटना की जांच करते हुए मंगलौर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया, और आरोपियों से चोरी किया हुआ बैग और दो लाख 26 हजार रुपए सहित घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ करने पर बताया की आरोपी प्रकाश मिश्रा पुत्र नरेंद्र निवासी गायत्री एंकलेव अब्दुल कलाम चौक अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वह काफी समय से ज्वैलर्स की दुकान की रेकी कर रहे थे और सही समय का इंतजार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
—————————————
“शौंक पूरे करने के लिए की चोरी….
आरोपी लक्सर जेके टायर कंपनी में नौकरी करता है और करीब पचास हजार रुपए से अधिक की सैलरी भी लेता है, लेकिन शानो शौकत बढ़ने के लिए लाखो रुपए का लोन ले रखा है। घर में ऐशो आराम की सब सुविधा मौजूद है उसके बाद भी अपनी शानो शौकत में और इजाफा करने के लिए अपराध की दलदल में घुसने से भी परहेज नही किया, और अपने नाबालिग भतीजे को भी इस अपराध में शामिल कर लिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
—————————————
“पुलिस टीम……
1 प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी
2.व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
3. उप निरीक्षक अकरम अहमद
4. उप निरीक्षक रविंद्र कुमार- “प्रभारी सीआईयू रुड़की…..
5 .हेड कांस्टेबल रियाज
6. कांस्टेबल 96 विपिन सकलानी
“सीआईयू रुड़की टीम…
1-Hc अशोक कुमार
2-Hc सुरेश रमोला
3-c .कपिल
4-c . रविंद्र खत्री
5-C. महिपाल तोमर
6-C नितिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!