अपराधहरिद्वार

एसएसपी के निरीक्षण में दफ्तरों से नदारद मिले 23 पुलिसकर्मी, वेतन रोकने के निर्देश..

कावड़ मेला निपटने के बाद पुलिसकर्मियों की सुस्ती तोड़ने के लिए कप्तान ने किया निरीक्षण, लापरवाही पर कड़ा एक्शन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: कांवड़ मेला संपन्न कराने के बाद सुस्त मोड में चल रहे पुलिसकर्मियों को एक्टिव मोड में लाने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह एक्शन मोड में आ गए। एसएसपी ने जिला पुलिस कार्यालय के अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया तो 23 पुलिसकर्मी नदारद मिले। लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने उनका वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार की शाम करीब ढाई बजे से 4 बजे के बीच पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में 11 महिला कांस्टेबल सहित कार्यरत 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कड़ा रुख लेते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती और अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। बताया गया है कि पुलिसकर्मी कांवड़ मेले के बाद इधर उधर सुस्ती उतारने मैं लगे थे। उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि एसएसपी अचानक उनके टेबल पर पहुंच जाएंगे। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी आनन-फानन में गिरते पड़ते दफ्तरों की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन तब तक पुलिसकर्मी नदारद पुलिसकर्मियों की सूची बनवा चुके थे। इस कार्रवाई से पुलिस मुख्यालय के अलावा जिले भर में पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।
———————————————-
यह कर्मचारी पाए गए नदारद…….
1- कांस्टेबल सुनील ध्यानी- आंकिक शाखा
2- कॉन्स्टेबल विनय उनियाल- आंकिक शाखा
3- महिला कॉन्स्टेबल नानकी- आंकिक शाखा
4- महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक शाखा
5- कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
6- महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
7- महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
8- कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
9- महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
10- महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस
11- महिला कॉन्स्टेबल पूनम चौहान- शिकायत प्रकोष्ठ
12- महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ
13- कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी
14- कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा
15- महिला कॉन्स्टेबल ममता- प्रधान लिपिक शाखा
16- कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी- प्रधान लिपिक शाखा
17- महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक शाखा
18- महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी- एसपी क्राइम ऑफिस
19- कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस
20- महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान- एसपी क्राइम ऑफिस
21- हेड कांस्टेबल नीरज -सीओ ऑफिस
22- इंस्पेक्टर दिनेश कोहली- एसआईएस
23- उप निरीक्षक रणजीत खनेडा एसआईएस
24- उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस
25- हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!