करंट लगने से एक सब इंस्पेक्टर, तीन होमगार्ड समेत 15 लोगों की मौत, कई श्रमिक घायल..
चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रहे एसटीपी में हुआ हादसा, घायलों को हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा एम्स, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: चमोली के पीपलकोटी में नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट दौड़ने से बड़ा हादसा हो गया।
करंट लगने से उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर, तीन होमगार्ड सहित 15 लोगों की मरने की सूचना है। जबकि कई श्रमिक झुलसकर घायल हो गए। घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, चमोली के पीपलकोटी में सीवेज ट्रीटमेंट का काम चल रहा है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में फैले करंट के कारण 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं। जिन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर का नाम प्रदीप रावत बताया जा रहा।“पंचायत नामा भरने गयी थी पुलिस…..
हरिद्वार: पीपलकोटी में करंट लगने से पहले एक मजदूर की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा की कार्रवाई के लिए पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और पुलिस टीम मौके पर गई थी। उसी दौरान पुलिस टीम भी हादसे का शिकार हो गई।