जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
किसानों ने ऊर्जा निगम के दफ्तर पर डाला डेरा, अफसरों के फूले हाथ-पांव….
रुड़की: बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज किसानों ने रुड़की ऊर्जा निगम में डेरा डाल लिया। किसानों ने अधिकारियों को रवैये में सुधार लाने की धमकी देते हुए दफ्तरों में तालाबंदी तक कि चेतावनी दे डाली। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों और ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे है, सुविधा देने के बजाए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, बिजली के बिलों में गड़बड़ी कर अधिक भार डाला जा रहा है, किसानों ने साफ कहा कि यदि इस बार समस्या का समाधान और अधिकारियों ने अपना रवैया नही सुधारा तो दफ्तरों में ताले डाल दिए जाएंगे।
किसान नेता पदम् रोड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान रुड़की के मलकुर स्थित बिजलीघर पहुँचे जहां किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली के बिलों में गड़बड़ी कर किसानों पर अधिक भार डाल रहे है। किसान नेता पदम् रोड ने बताया कि विधुत विभाग लगातार किसानों और ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहा है, कई बार अधिकारियों को चेतावनी दी गई लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नही आया, अब किसानों ने मन बना लिया है कि जब तक समस्याओ का समाधान नही होता तबतक किसान अपना राशन पानी लेकर धरना जारी रखेंगे।
—————————————-
कलयुगी बेटे ने माँ को पीटा, पुलिस कर रही तलाश…
रूड़की: एक कलयुगी बेटे ने ग्रह कलह के चलते अपनी मां पर हमला कर दिया। जिससे वर्ध महिला घायल हो गयी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना रूड़की सिविल लाइन कोतवाली के ग्राम नगला इमरती का है। घटना की बाबत एसआई रंजीत खनेडा ने बताया कि ग्राम नगला इमरती निवासी का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा जो गैस ऐजेंसी में गाडी चलाता है। उसने आज सुबह घरेलू विवाद के चलते उसपर हमला कर दिया। वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————-
बाजार के लिये निकला छात्र हुआ लापता…
रूड़की: बीते दिन बाजार के लिये निकला एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया इस बाबत उसकी मां ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवक की तलाश में कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम भंगेडी महावतपुर का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि छात्र गौरव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भंगेडी महावतपुर अपने एक दोस्त के साथ बाजार के लिये निकला था। छात्र गौरव जब बीती रात तक भी घर नहीं पहुॅचा था, तो उसके परिजनों को उसकी चिन्ता सताने लगी। छात्र की मां सुनीता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी।
—————————————-