अपराधहरिद्वार

निशंक के खिलाफ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, मुकदमा दर्ज कराने की मांग..

रुड़की में जलभराव पीड़ितों की खरी-खरी सुनने के बाद निशंक ने अधिकारियों पर उतारा था गुस्सा, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जलभराव पीड़ितों का विरोध झेलने के बाद एक पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियों पर गुस्सा उतारने पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसियों का आरोप है कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को सरेआम अपमानित किया, और लोगों को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का काम किया। हरिद्वार कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी कार्यालय में एक ज्ञापन देकर सांसद निशंक के खिलाफ रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।ब्रस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी व प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय पहुँचा। जहा एसएसपी के नाम एक ज्ञापन देकर बताया गया कि हाल ही में लगातार हुई भारी बारिश के कारण जगह जगज जलभराव की समस्या उतपन्न हुई, जलनिकासी में नाकाम भाजपा सरकार के व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हाल ही में रुड़की जलभराव का निरीक्षण करने पहुँचे थे।

फाइल फोटो

तभी गुस्साए लोगों ने भाजपा नेताओं सहित सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का विरोध करते हुए उन्हें गाड़ी से उतरने का मौका तक नही दिया था। लोगो के विरोध के बाद सांसद निशंक ने देर रात ही अधिकारियों की बैठक बुलाई और अपना सारा गुस्सा अधिकारियों पर उतार दिया।

फाइल फोटो

एक पुलिस अधिकारी को सरेआम अपमानित किया गया जो निंदनीय है। पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों में भाजपा सांसद की बहुत खराब इमेज बनी है, जनता सांसद के विरुद्ध बोल रही है, लोगो का ध्यान अपनी तरफ से भटकाने के लिए सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को अपमानित करते हहुए पुलिस के विरुद्ध लोगो को भड़काने का काम किया है। प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी ने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक ने पुलिस अधिकारी को अपमानित करने के अलावा रुड़की और राज्य की जनता को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का कार्य भी किया हैं, इसलिए राज्यभर में शांति भंग होने का अंदेशा है, जिस कारण तत्काल प्रभाव से कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाना जनहित में आवश्यक है। कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पुलिस अधिकारी के मामले में आर-पार की लड़ाई लड़ेगी, इस मौके पर ठाकुर रतन सिंह, राव फरमान, जितेंद्र चौधरी, धुव्र राठी, आनंद प्रजापति, बीनू रोड, मंजीत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, वीरेश यादव, मनोज ध्यानी, संदीप चौधरी, हरभजन सिंह, नावेज अंसारी, राव कासिब, राहुल सिंदवानी, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!