बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 5 साल के बालक की मौत, खेल-खेल में हुआ हादसा..
15 दिन के भीतर बारिश के पानी में डूबकर मरने की दूसरी घटना..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह दुखद हादसा श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में सामने आया। खेल-खेल में बालक बारिश के पानी से भरे गड्ढे में समा गया। मासूम की मौत पर घर में चीख-पुकार मची है।

पुलिस के मुताबिक, गाजीवाली गांव निवासी दिनेश पाल का 5 साल का बेटा गणेशा बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। तभी वह सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे 5 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। साथ खेलने वाले बच्चों ने किसी को इस हादसे के बारे में नहीं बताया और अपने घर लौट गए।

बच्चा घंटों तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। शाम के समय बच्चे का शव गड्ढे में उतराता मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

साथ ही हादसे की आशंका को देखते हुए गड्ढे को बंद करा दिया। इस सीजन में बारिश के पानी में डूब कर किसी बालक की मौत होने की यह दूसरी घटना है। पहली घटना सिडकुल क्षेत्र में खाली प्लाट में भरे पानी में हुई थी। यहां भी एक बालक खेल-खेल में खाली प्लॉट में भरे पानी में डूब कर अकाल मौत का शिकार हो गया था।