पहले लगाई, फिर महापंचायत की तरह देर रात स्थगित की धारा 144, अलर्ट जारी..
दलित संगठनों को लेकर पुलिस-प्रशासन भी ऊहापोह की स्थिति में, शांति की अपील के साथ कार्रवाई की भी चेतावनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बेलड़ा बवाल को लेकर सक्रिय दलित संगठनों और इस मुद्दे पर हो रही राजनीति को लेकर पुलिस प्रशासन भी ऊहापोह की स्थिति में नजर आ रहा है। दलित महापंचायत स्थगित होने के बावजूद कुछ लोगों के रोशनाबाद कूच करने के संकेत मिलने पर जिलाधिकारी की ओर से लगाई गई धारा 144 चंद घंटे बाद अचानक ही हटा ली गई।

देर रात इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई। जिसमें धारा 144 हटाने के पीछे बुधवार शाम गढ़वाल मंडल आयुक्त और आईजी गढ़वाल की मौजूदगी में सभी पक्षों की सहमति और पुलिस रिपोर्ट का हवाला दिया गया। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि गढ़वाल मंडल आयुक्त और आईजी गढ़वाल की बैठक के उपरांत ही जिलाधिकारी की ओर से धारा 144 लागू की गई थी। बहरहाल इस मामले में महापंचायत स्थगित होने और धारा 144 हटने के बाद भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसीलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने के साथ-साथ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि “हम सभी कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई भी पक्ष जातिगत अथवा अन्य किसी व्यक्तिगत कारण से किसी भी प्रकार से शांति व कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है तो हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।