विधायक की झूठी घोषणाओं से आक्रोशित लोगों ने “शर्म करो” लिखी तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन..

पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की विधानसभा क्षेत्र की नार्थ सिविल लाइन के ग्राम व नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 1 शेरपुर व नव विकसित कालोनियों में जल भराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ “बत्रा जी शर्म करो” के नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शन अब चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
आरोप है कि पिछले 13 वर्षों से विधायक रहते हुए प्रदीप बत्रा शेरपुर के निवासियों को शेरपुर में हाईवे के साथ-साथ नाला निर्माण कराने का झूठा भरोसा दिलाते आ रहे थे।
कि जल आपदा ने उनके इस झूठ की पोल खोल दी और शेरपुर व नव विकसित कॉलोनियां जलमग्न हो गई। गांव वालों की सैकड़ों बीघा भूमि की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई।
विधायक की झूठी घोषणाओं पर शेरपुर में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रभावित ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर जलभराव में चलते हुए उनके खिलाफ
“अब तो बत्रा जी शर्म करो” के नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करके अपना आक्रोश जाहिर किया है। शेरपुर निवासियों का कहना है कि पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने बत्रा जी के मुकाबले शेरपुर में अधिक विकास कार्य कराए
और यदि तीसरी बार वह बत्रा से मामूली वोटों के अंतर से ना हारते तो यह शेरपुर के नाले का 13 वर्ष पहले ही निर्माण हो जाता और आज जल आपदा में शेरपुर के लोगों को यह तबाही देखने को ना मिलती।