जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
—————————————-
मां-बेटी के बीच सरे बाजार चले लात-मुक्के…..
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सरे बाजार एक मां व उसकी नाबालिग बेटी के बीच मारपीट हो गई, राहगीरों ने दोनों को समझाबुझाकर शान्त कराया। बाद में बेटी के खिलाफ मां तहरीर लेकर कोतवाली पहुँची और कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला मोहनपुरा का है, घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि 2 दिन पूर्व उसकी नाबालिग युवती लापता हो गयी थी। जब वह उसे ढूंडने निकली थी तो वह अपनी एक नाबालिग सहेली के घर पर बैठी मिली। जब माँ ने उसे अपने घर ले जाने का प्रयास किया तो वह बिगड गयी और उसने अपनी मां के साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————-
वाहनों की टक्कर में 3 अध्यापिकाएं घायल…
रूड़की: आज सुबह घर से स्कूल जा रही 3 अध्यापिकायें 2 वाहनों की टक्कर में घायल हो गयी। स्थानीय पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेडा मार्ग का है। घटना की बाबत कलियर पुलिस ने बताया कि आज सुबह अध्यापिकायें रीना देवी, रेणू खण्डूडी व रचना इको मारूति कार से राजकीय इंटर कॉलेज सिकरौढा जा रही थी, तभी दूध से भरी मैक्स गाडी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मैक्स वाहन का चालक अब्दुलकरीम सहित तीनों अध्यापिकायें घायल हो गयी। सूचना मिलने पर कलियर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
—————————————-
कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित…
रूड़की: कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सक, पुलिसकर्मी व नगरनिगम कर्मियों को आगामी 3 अक्टूबर के दिन संस्था द्वारा रुड़की में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी देहात, नगरायुक्त, सीएमएस बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
सामाजिक संस्था नारी उज्जवल जीवन ट्रस्ट आगामी 3 अक्टूबर को रुड़की शिवपुरम स्थित गोपालजी गाड़र्न में सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।ट्रस्ट की अध्यक्ष रक्षा वालिया ने बताया कि पुलिस, चिकित्सक व नगर निगम में कार्यरत अधिकारी और कर्मी सदा से आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। कोरोना काल मे भी इन योद्धाओं ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।उन्होंने बताया कायर्क्रम में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगरायुक्त नगरनिगम रुड़की नुपुर वर्मा, सीएमएस डाॅक्टर संजय कंसल मुख्य अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कोतवाल अमरचन्द शर्मा व कोतवाल अमरजीत सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कायर्क्रम में मीड़िया कमिर्यों को भी सम्मािनित किया जायेगा।