अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन स्माइल से लौटा दी 58 परिवारों की खुशियां….

: डीजीपी अशोक कुमार की पहल पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है अभियान : एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय नोडल अधिकारी, निर्देशन कर रहे सीओ अभय प्रताप

इस खबर को सुनिए

हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन स्माइल से लौटा दी 58 परिवारों की खुशियां….

: डीजीपी अशोक कुमार की पहल पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है अभियान
: एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय नोडल अधिकारी, निर्देशन कर रहे सीओ अभय प्रताप

सुल्तान
पंच 👊 नामा: – हरिद्वार: पुलिस का “आप्रेशन स्माइल” ऐसे परिवारों के जीवन में खुशियां भर रहा है, जो अपनों के बिछुड़ने से मायूस हो चले थे। डीजीपी अशोक कुमार की पहल पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस की पांच टीमें अभी तक महिला, पुरुष, बालिक व बालिका मिलाकर कुल 60 लोग बरामद कर चुकी है। इनमें 58 को उनके परिवार के सुपुर्द भी किया जा चुका है। बिछुड़े हुए अपनों को पाकर उनके परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह डीजीपी अशोक कुमार की इस मुहिम व हरिद्वार पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं और दिल से दुआएं दे रहे हैं।

अशोक कुमार: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड

डीजीपी अशोक कुमार पुलिस विभाग में सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं। बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ उनकी पहल पर चलाये गए ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं-शिक्षा दो” अभियान ने भीख मांगने वाले तमाम बच्चों का जीवन संवार दिया।

फाइल फोटो

गुमशुदा बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरुषों को उनके परिवार से मिलाने और लावारिसों, असहायों की पहचान के लिए डीजीपी के निर्देश पर इन दिनों प्रदेश भर में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है।

डा. योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार

हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को ऑपरेशन स्माइल का नोडल अधिकारी बनाया हुआ है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय इससे पहले “ऑपरेशन मुक्ति” को भी सफ़लतापूर्वक संपन्न करा चुकी हैं।

कमलेश उपाध्याय, एसपी सिटी हरिद्वार

ऑपरेशन स्माइल के लिए उन्होंने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। इन तलाशी टीमों ने अभी तक 20 पुरुष, 28 महिला, सात बालक, पांच बालिकाओं सहित कुल 60 गुमशुदाओं को बरामद किया है। अलग-अलग राज्य व जनपदों में जाकर इनमें से 58 के परिजनों को ढूंढकर उनके सुपुर्द किया जा चुका है। जबकि दो बालकों को बाल गृह में दाखिल किया गया है।

अभय प्रताप सिंह, सीओ सिटी हरिद्वार

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बालगृह में दाखिल दोनों बालकों के परिजनों को भी जल्द ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें आस-पास के राज्यों में जाकर वहां से लापता व्यक्तियों का पता लगाने के साथ ही हरिद्वार में मिल चुके लावारिस शवों का सत्यापन व मिलान भी कर रही हैं। अभियान 14 अक्टूबर तक चलेगा।
——————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!