
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर में दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है। एक व्रद्ध महिला मंदिर से वापस अपने घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली, इसी दौरान बदमाशो के हाथ सिर्फ आधी चेन लगी जबकि आधी चेन टूटकर जमीन पर गिर पड़ी। फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शिवालिकनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला जब मंदिर से होकर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले मे पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया, बदमाशों के हाथ सिर्फ आधी चेन लग सकती जबकि आधी चेन जमीन पर गिर गई।

महिला ने 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है। ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व भी शिवालिकनगर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है।
