अपराधहरिद्वार

गोलीकांड के पीछे निकली गैंगवार, प्रेमिका पर गलत नजर डालने पर मारी थी गोली..

नशे का एंगल भी आया सामने, चार आरोपियों को तमंचे सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने किया सनसनीखेज घटना का खुलासा, एसएसपी ने थपथपाई पीठ..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए गोलीकांड के पीछे नशे के धंधेबाजों की गैंगवार निकल कर सामने आई। गोली चलाने वाला रचित और घायल सुभाष दोनों नशे के धंधेबाज पंकज के चेले हैं। यह भी पता चला है कि प्रेमिका पर गलत नजर रखने के कारण भी मुख्य आरोपी रचित और घायल सुभाष के बीच रंजिश की चिंगारी सुलग रही थी।

फाइल फोटो: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सिडकुल थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए रचित व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसलिए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। तीन दिन में पूरी घटना का पटाक्षेप करने पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-
“गोली चलने से मची थी अफरातफरी…..

फाइल फोटो

सिडकुल की रावली महदूद क्षेत्र में शनिवार देर रात गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल, रचित और पंकज व सुभाष आदि के बीच झगड़ा हुआ था। तभी रचित ने गोली चला दी थी और पैर में गोली लगने से सुभाष घायल हो गया था।

फाइल फोटो

एसपी क्राइम रेखा यादव ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली थी। एसएसपी अजय सिंह बताया कि सुभाष की तहरीर पर रचित आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रचित, गौरव, मोहित कश्यप व गौरव निवासीगण रावली महदूद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक, दो तमंचे, कारतूस व खोखे बरामद हुए।
—————————————-
“दोनों पक्षों को था एक दूसरे से खतरा…..
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल सुभाष और आरोपी रचित क्षेत्र में नशे का धंधा करने वाले पंकज से जुड़े हैं।

फाइल फोटो

कुछ दिन पहले पंकज ने सुभाष के साथ मिलकर रचित के भाई अंकित से उसके कमरे में जाकर मारपीट की थी। रचित से भी गाली-गलौच कर धमकी दी थी। यह भी पता चला कि सुभाष कुछ दिन से रचित की प्रेमिका पर भी गलत नजर रखने लगा था।

फाइल फोटो

इसलिए दोनों के बीच रंजिश पनप रही थी। घटना के दिन पंकज ने रचित को बाचतीत के लिए बुलाया। लेकिन दोनों ही पक्षों को एक दूसरे से खतरा महसूस हुआ। रचित ने अपने साथियों को पहले ही तैयार रहने के लिए अलर्ट किया था। जैसे ही रचित, पंकज के पास पंहुचा तो सुभाष ने मारपीट शुरू कर दी।

फाइल फोटो

जिस पर रचित ने तमंचा निकालकर सुभाष पर फायर कर दिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। गौरव ने भी एक फायर किया और मौके से चारों लोग मारपीट व फायर करते हुए फरार हो गए। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
“पुलिस टीम……
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड
2- व0उ0नि0 शहजाद अली
3- उ0नि0 इन्दर सिंह गडिया
4- अ0उ0नि0 सुभाष रावत
5- कां0 सतेन्द्र थाना
6- कां0 दीपक दानू
7- कां0 गजेन्द्र सिंह

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!