चर्च में तोड़फोड़, भाजपा व हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर लूट व हमले का आरोप….
: धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में घुसे कार्यकर्ता..
: चर्च के एक सदस्य की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर..
पंच 👊 नामा
रुड़की: शिक्षानगरी की सोलानीपुरम कॉलोनी में एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि भाजपा और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी। कुछ लोगों की पिटाई भी की। जिसमें महिला समेत कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चर्च से जुड़े लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर भाजपा और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर चर्च में घुसकर तोड़फोड़, हमला करने और लूटपाट का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
सोलानीपुरम निवासी प्रियो साधना पोर्टर ने तहरीर देकर बताया कि “हाउस ऑफ प्रेयर” में रविवार की सुबह प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रार्थना भवन में घुस आए और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी गुस्साए कार्यकर्ताओं में तोड़फोड़ भी की और कई लोगों की पिटाई की। महिला समेत करीब 8 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने घटना की जानकारी जुटाई। तनाव को देखते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल और सीओ विवेक कुमार ने भी रुड़की कोतवाली पहुंचकर जानकारी लेते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।