अपराधहरिद्वार

25 हजार के इनामी सपेरा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो मोबाइल स्नेचर भी दबोचे..

सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर एसएसपी के निर्देश पर लगातार की जा रही कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 25 हजार के इनामी 3 सपेरा गैंग के सदस्य और दो मोबाइल स्नैचर गैंग के सदस्य शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।दरअसल लक्सर व खानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने वाले सपेरा गैंग के तीन सदस्यों को मंगलौर के थिथौला से गिरफ्तार किया है। लगातार फरार होने के कारण तीनो अपराधियों पर एसएसपी हरिद्वार ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देते हुए इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लक्सर सीओ मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लक्सर और खानपुर पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने नीटू पुत्र कमलू उर्फ राकेश, घमीर उर्फ घमीरा पुत्र नीटू व वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण सपेरा बस्ती घीससुपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ नीटू और घमीर पर दस दस हजार और वतन पर पांच हजार का इनाम घोषित था।
—————————————-
“बड़ी घटनाओं को दे चुके अंजाम…..
गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर में मार्च माह में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, जिसमे मकान मालिक और उसके बेटे ने साहस का परिचय देते हुए गैंग के सदस्य गगन को मौके पर पकड़ लिया था, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इसके अलावा इस गैंग ने गंगा विहार कॉलोनी, बसेड़ी खादर मंदिर, सुल्तानपुर समेत खानपुर व मंगलौर क्षेत्र में कई जगहों पर चोरी/नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया है।
—————————————-
“ऐसे देते थे घटना को अंजाम……
पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पहले गाँव-गाँव जाकर घरों की रैकी करते है, वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी-अपनी बाइको को गांव के बाहर खड़ा कर अपने कपड़े, चप्पल, जूते उतारकर नेकर बनियान में योजनाबद्ध तरीके से चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते है।
—————————————-
बरामद माल…..
एक जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन कान के कुंडल सोने के, एक जोड़ी कान के टोप्स सोने के, एक मंगलसूत्र चांदी का, दो आधार कार्ड।
—————————————-
“पुलिस टीम में…..
क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरचंद शर्मा, एसओ खानपुर मनोहर सिंह भंडारी, एसएसआई लक्सर यशवीर सिंह नेगी, एसआई खेमेन्द्र गंगवार, एसआई नवीन चौहान, एसआई रुकम सिंह नेगी, हेडकांस्टेबल हमीद खान, कांस्टेबल अजीत, अरविंद रावत, सुखविंद्र, जयपाल सिंह, ध्वजबीर सिंह, अरुण चौहान व प्रभाकर शामिल रहे।
—————————————-

वही दूसरी ओर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद किए है। दरअसल दो दिन पूर्व अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा भीड़भाड़ के बीच मोबाइल छीनकर फरार होने के संबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम ने सर्विसलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद और मुखबिर की सूचना पर मोबाइल स्नेचर राजतिलक व मोहित को शिवालिकनगर पेट्रोल पंप के पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर 11 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया गिरफ्तार आरोपी राज तिलक पुत्र धूम सिंह निवासी किरतपुर बिजनौर हाल निवासी सिडकुल व मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल के रहने वाले है। दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल दीप गौड़, अजय कुमार, विवेक, गम्भीर तोमर, अर्जुन रावत व महेशानन्द जोशी समेत सीआईयू टीम से उपनिरीक्षक सुंदरलाल व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!