दून में “हरीश रावत, हरिद्वार में “काजी, फुरकान और ममता सहित 150 गिरफ्तार….
: एसएसपी कार्यालय पर धरना देने पर गिरफ्तार हुए कांग्रेसी..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे की कार से कुचलकर किसानों की हत्या और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में एसएसपी कार्यालय का घेराव कर धरना दे रहे जिले के तीनों कांग्रेसी विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया और बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तार किया। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, कलियर विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक रोशनाबाद पहुंचे और
काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत और एसडीएम पूरण सिंह ने विधायकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की, पर धरना समाप्त नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों विधायकों समेत पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान पूर्व पार्षद अमन गर्ग समेत करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बस में बैठा कर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाया गया। बाद में निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया है।