अपराधहरिद्वार

चलती बोलेरो से फिल्मी स्टाइल में महिला की चेन लूटने वाले वेस्ट यूपी के तीन बदमाश दबोचे, शातिर ट्रक चोर को मुजफ्फरनगर से दबोच लाई पुलिस..

चेन लूट और ट्रक चोरी की घटनाओं का हरिद्वार पुलिस और एसओजी ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में एक साथ मिली दो बड़ी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चलती बोलेरो को बाइक की बगल में लगाकर फिल्मी स्टाइल में महिला की चेन लूटने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर लुटेरों को हरिद्वार पुलिस और एसओजी ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। घटना श्यामपुर थानाक्षेत्र में हाइवे सामने आई थी। इसी तरह रानीपुर क्षेत्र से ट्रक चोरी कर डेढ़ लाख रुपए में सौदा करने वाले शातिर चोर को भी पुलिस पश्चिम उत्तर प्रदेश से पकड़ लाई। खास बात यह है कि शातिर चोर ने पकड़े जाने से बचने के लिए ट्रक से जीपीएस सिस्टम तक हटा दिया था, लेकिन पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे ढूंढ निकाला।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी हरिद्वार)

एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीमों ने 24 घंटे के भीतर लूट और चोरी की दोनों सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा कर एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों के पैरों में नकेल डालने का काम किया है।
—————————————-
“भतीजे के साथ बिजनौर जा रही थी महिला…..

काल्पनिक फोटो

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी इंदू अपने भतीजे अमन के साथ मोटरसाइकिल से बैठकर हरिद्वार से बिजनौर जा रही थी। चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बाइक से बिल्कुल सटाकर ओवरटेक किया। आगे की सीट पर बैठे लड़के ने महिला की गले से सोने की चेन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए।

काल्पनिक फोटो

बॉर्डर पर बैरियर बंद करते हुए पूरे जिले में संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू की गई। भागने की कोशिश में जुटे बदमाशों को एसओजी इंस्पेक्टर विजय सिंह और श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करने में जुट गई।

फाइल फोटो

लोकेशन और इनपुट के आधार पर कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा भी जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को अपनी टीम के साथ बदमाशों की खोजबीन में लग गए। जगजीतपुर पुलिस चौकी के बाहर बेरीगेटिंग देखकर बदमाशों ने कुछ दूर पहले ही बोलेरो रोक ली और पुलिस टीम ने बदमाशों को लूटी गई चेन और बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से सीओ सिटी जूही मनराल ने भी पूछताछ की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सलमान उर्फ राजा निवासी ग्राम सरवट नई मंडी मुजफ्फरनगर, सावेज पुत्र सहजाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर और अजय पुत्र जगनमोहन निवासी कोटा सहारनपुर ने चलती बोलेरो में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
—————————————-
“साल 2015 में भी हरिद्वार से जेल गया था सलमान…..

फाइल फोटो

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी और पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए कार व  सामान पर्स ,घड़ी आदि सब लूट लिए थे। इस मामले में भी सलमान जेल गया और कोतवाली नगर हरिद्वार से वर्ष 2015 में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत है। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में आरोपी हैं। सघनता से पूछताछ की जा रही है।
—————————————-
1. श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल
2. चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल
3. लालढांग चौकी प्रभारी समीप पांडे
4. C अनिल रावत
5. C सिद्धार्थ
6. C खुशपाल
7. C रमेश
इंस्पेक्टर एसओजी विजय सिंह (प्रभारी)
2. उपनिरीक्षक पवन डिमरी
3. कांस्टेबल वसीम
—————————————-
“ट्रक चोरों का पीछा करते हुए यूपी पहुंची पुलिस……
ट्रक मालिक गुलबहार पुत्र गुलजार निवारी बढेड़ी राजपुतान ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में उसका ट्रक किसी ने चोरी कर लिया है। जिस पर कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस और एसओजी की टीम को ट्रक चोरों की धर पकड़ में लगाया गया। स्टेप-बाय-स्टेप पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि लोकल वीडियो फुटेज में एक संदिग्ध बाइक नजर आ रही थी जिसमें से उतरा एक शख्स ट्रक लेकर मौके से निकला था।

फाइल फोटो

जबकि बाइक सवार ट्रक के साथ-साथ चल रहा था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट व एसओजी इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी रंजीत तोमर, एसएसआई नितिन चौहान आदि पुलिस टीम ने जीपीएस को ट्रैक किया गया तो ट्रक मुजफ्फरनगर की ओर जाता हुआ तो मिला।

फाइल फोटो

लेकिन बदमाशों ने चालाकी दिखाते हुए छपार पहुंचते ही जीपीएस डी-एक्टिवेट कर दिया। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश पहुंची टीम ने छपार व उसके आगे स्थित टोल प्लाजा पर मैन्युअल पुलिसिंग के साथ-साथ वीडियो फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण करने पर पाया कि ट्रक ने छपार के बाद कोई भी टोल प्लाजा पार नही किया है। ट्रक मालिक को साथ लेकर छपार से आगे सर्चिंग अभियान चलाया गया तो  ट्रक लिंक रोड के किनारे झाड़ियां में छुपाया हुआ मिला।
—————————————-
“ट्रक मिलने पर नहीं रुकी पुलिस……

फाइल फोटो

झाड़ियां से ट्रक मिलना बड़ी सफलता थी, लेकिन पूरी नहीं। क्योंकि ट्रक चोरी करने वाले अब भी खुले घूम रहे थे। एसएसपी ने टीम को वहीं डेरा डालकर झाड़ियों में छिपे रहने व हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया। कुछ समय बाद एक बाइक पर सवार दो युवक उस जगह पहुंचे जहां एक आदमी बाइक से उतर गया और दूसरा व्यक्ति बाइक लेकर मौके से वापस चला गया। पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन में आते हुए ट्रक की ओर जा रहे युवक को दबोच लिया। गिरफ्त में आए बदमाश दिनेश S/O स्व0 श्री ओम प्रकाश R/Oग्राम काठा थाना-बागपत से जानकारी मिली कि पैसों की जरूरत होने के चलते उसने अपने साथी गुलजार उर्फ मामा S/O रमजान R/O इस्लामनगर खतौली जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और पुलिस से बचने के लिए ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम भी हटा दिया था। ट्रक का सौदा करने के लिए ट्रक को झाड़ी में छुपा कर चले गए थे।
—————————————-
“सौदा पक्का कर ट्रक लेने आया था बदमाश……

फाइल फोटो

ट्रक कटवाने का सौदा डेढ़ लाख में तय होने पर अभियुक्त अपने उसी साथी के साथ फिर वापस ट्रक लेने के लिए आया था। लेकिन घेराबंदी के लिए तैयार बैठी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूरे मामले की और गहनता से पड़तात अभी जारी है कि ट्रक कहां ले जाया जा रहा था और इस पूरे मामल में कहीं और भी लोग तो शामिल नहीं थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दिनेश शातिर अपराधी है गुड़गांव में ट्रक से अनाज लूट के अलावा दिल्ली, बागपत मुरादाबाद में कैंटर चोरी के मामले में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
—————————————-
पुलिस टीम…….
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 अनुरोध व्यास, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 महिपाल सैनी, कोतवाली रानीपुर
5- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
6- का0 अजय, कोतवाली रानीपुर
7- का0 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
8- का0 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
9- का0 करम तोमर, कोतवाली रानीपुर
—————————————-
एसओजी…….
1- एसओजी निरीक्षक विजय सिंह
2- प्रभारी हरिद्वार रणजीत तोमर
3- का0 त्रिभुवन
4- का0 हरवीर
5- का0 उमेश
6- का0 वसीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!