कलियर में इस बार भी नहीं लगेगा “मेला, केवल उर्स की रस्में होंगी पूरी….
कोविड नियमों के तहत अदा होगा साबिर पाक का सालाना उर्स...
कलियर में इस बार भी नहीं लगेगा “मेला, केवल उर्स की रस्में होंगी पूरी….
पिरान कलियर: आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स/मेले को लेकर आज जिलाधिकारी हरिद्वार ने सभी सम्बंधित विभागों के साथ मेला मीटिंग की।
बैठक में जिलाधिकारी ने मेलों और आयोजनो का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुये हरिद्वार में आयोजित होने वाले मेलों व आयोजनों को कोविड नियमों के तहत प्रतीकात्मक रूप से आयोजित कराया गया है। अब देश व प्रदेश में कोविड का कहर कम हुआ है लेकिन कोविड का खतरा पूरी तरह से टला नही है, इसलिए पिरान कलियर का उर्स/मेला कोविड -19 के नियमों का पालन कराते हुये ही कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों से पूर्व वर्षों में मेले में आने वाले प्रतिदिन कुल श्रद्धालुओं की संख्या, किन-किन माध्यमों से जैसे रेल, बस, हवाई जहाज, अपने निजी साधनों से श्रद्धालु आते हैं, मेले में प्रवेश के लिये पास आदि की क्या व्यवस्था होती थी, पार्किंग की क्या व्यवस्था है, बिजली, पानी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कोविड -19 का जिक्र करते हुये कहा कि मेले के आयोजन के लिये हमें भारत सरकार द्वारा कोविड -19 की जारी गाइड लाइन का पूरा पालन कराना होगा । इतनी बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रबन्धन काफी मुश्किल है, क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में लोग आयेंगे उनके संक्रमित होने आशंका है। मेले में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त पूरे मेले परिसर में सेनेटाइजिंग की व्यवस्था करनी होगी। आने वाले जायरिनों को बॉर्डर पर 24 घण्टे की एंटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी, साथ ही कोविड टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान रहेगा। कुल मिलाकर पूर्व की भांति ही इस बार भी उर्स/मेले का आयोजन किया जाएगा। बाहरी दुकानों झूला सर्कस आदि की मनाही रहेगी।