उर्स शुरू होने को तैयार, कलियर पहुंचने वाले दोनों मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील..
सुस्ती का यही हाल रहा तो गड्ढों वाली सड़क से हिचकोले खाते हुए कलियर पहुंचेंगे ज़ायरीन..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक मुख्य मार्गो के गड्ढे नही भरे पाए। पिरान कलियर से मेहवड मार्ग व धनौरी मार्ग कई जगहों से क्षतिग्रस्त है। सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बने हुए है जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे है, लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है, जबकि उर्स में आने वाले जायरीन इसी मार्ग से पिरान कलियर पहुचेंगे, और इन्ही मार्गों से दरगाह में पेश होने वाली चादरें भी आएंगी।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 755 वा सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो जाएगा।
उर्स में दूर दराज के अलावा पाकिस्तान से भी जायरीनों का जत्था पिरान कलियर पहुँचता है। यही वजह है कि उर्स से पहले जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए जाते है।
लेकिन बिडम्बना देखिए कलियर से मेहवड और धनौरी मार्ग पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है। सड़क में कई जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढे भी हो चुके है, जिनमे बरसात का पानी भरा हुआ है। इन गड्ढों के कारण राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
ऐसे में जब उर्स में लाखों जायरीन पिरान कलियर पहुचेंगे तो इन्ही मार्गों से होते हुए वह पिरान कलियर में दाखिल होंगे, जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि समय से पूर्व इस गंभीर समस्या का भी समाधान करें ताकि उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।