
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” को साकार करने में जुटी देहरादून पुलिस ने नशे के धंधेबाजों पर चौतरफा कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के साथ-साथ उनकी हिस्ट्रीशीट खोलते हुए कानूनी घेराबंदी का काम भी तेज कर दिया है। इस बीच देहरादून पुलिस ने शहर से देहात तक तबाड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नशा कहे जाने वाले 60 ग्राम हीरोइन के साथ शाहरुख-फुरकान की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। 35.93 ग्राम स्मैक, 480 ग्राम चरस, 06 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ पांच धंधेबाजों को धर दबोचा। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर व एक महिला भी शामिल है।
बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए बताई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के धंधेबाजों और उनके पैडलरों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कई पैडलर भूमिगत हो गए हैं। पुलिस पैडलरों के साथ ही उनके आकाओं की कुंडली भी निकाल रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि देवभूमि में नशा तस्करों के लिए एक ही सुरक्षित ठिकाना, वह है जेल। नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमों को एसएसपी ने शाबाशी भी दी है।
—————————————-
“धंधा चालू करते ही धरा गया हिस्ट्रीशीटर….
देहरादून: थाना सहसपुर की टीम ने 60 ग्राम हीरोइन व 255 ग्राम चरस के साथ फुरकान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम ढाकी, थाना सहसपुर, देहरादून व शाहरुख पुत्र जाबिद निवासी कस्बा धर्मावाला, थाना सहसपुर, देहरादून को गिरफ्तार किया है। थाना सेलाकुई की पुलिस ने विक्की पुत्र खेमकरण निवासी पीलीभीत हाल पीठ वाली गली, ईदगाह के पास सेलाकुई को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि कोतवाली विकासनगर की पुलिस टीम ने 225 ग्राम चरस के साथ चेकिंग ग्राम कुंजा ग्रान्ट से हिस्ट्रीशीटर मेहरबान उर्फ माटू निवासी कुंजाग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून को 225 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
कुछ समय पूर्व ही जिला बदर का समय पूरा कर वापस आया था। फिर से धंधा चालू करने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। इसी तरह थाना प्रेमनगर की पुलिस ने शुभम सोनी पुत्र गोपाल सोनी नि0 प्रकृति विहार, सेलाकुई, देहरादून को 10.93 ग्राम स्मैम के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कोतवाली डोईवाला की पुलिस ने 6 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ आकाश पुत्र बेतालनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला व मीरा देवी पत्नी सुंदर सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला को गिरफ्तार किया है।