ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार को राजस्थान में मिला सम्मान..
12 वर्षों में 15 हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर चुकी है टीम..
: संस्था से जुड़े हैं हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश व देहरादून के युवा..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड में रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 12 साल से सराहनीय कार्य करती चली आ रही “ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार” की टीम को राजस्थान में सम्मान से नवाजा गया है। हनुमानगढ़ राजस्थान में ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में रक्तदान क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखंड से हरिद्वार की ब्लड वॉलिएंटर्स टीम को सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में देश भर से 200 संस्थाओं ने सम्मेलन में भाग लिया। हरिद्वार टीम की ओर से ब्लड वॉलंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोड़ा, संस्थापक सदस्य अनिल झांब, मनीष लखानी ने ऑल इंडिया सम्मेलन में भाग लिया।
ब्लड वॉलंटियर्स की टीम पिछले एक दशक से ब्लड क्षेत्र में सक्रियता से काम कर रही है। संस्थापक सदस्य अनिल झाम्ब ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में 15 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है। संस्था के सदस्य शेखर सतीजा ने बताया कि संस्था पूरे उत्तर भारत में हजारों जरूरतमंदों की जान बचा चुकी है। संस्था से हरिद्वार के साथ ही रुड़की, देहरादून व ऋषिकेश का युवा वर्ग बड़ी संख्या में जुड़ा हुआ है। सम्मान मिलने पर संस्था के सदस्य विक्रम गुलाटी, विशाल अनेजा, तुषार गाबा, अंकित नेगी, विशाल अरोड़ा, सुमित बंसल, अशोक कालरा, नवदीप अरोड़ा,हनी कथूरिया, सर्वजीत सिंह आदि ने हर्ष जताया है।
——————