अपराधहरिद्वार

गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड मिलकर चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक सहित दोनों गिरफ्तार..

आनलाइन करते थे बुकिंग, ज्वालापुर पुलिस और एएचटीयू की सयुंक्त टीम ने मारा छापा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार आकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे एक गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को ज्वालापुर पुलिस और एएचटीयू की टीम ने ग्राहक सहित गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

पूछताछ में पता चला कि दोनों आनलाइन बुकिंग करते हुए धंधा कर रहे थे। गर्लफ्रेंड नेपाल की निवासी है। जबकि ब्वॉयफ्रेंड और ग्राहक दिल्ली के रहने वाले हैं।

फाइल फोटो

मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि प्रेमी जोड़ा काफी दिन से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से जिस्मफरोधी का धंधा चला रहा था।

फाइल फोटो

उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र में किराए का मकान लिया हुआ था। यह जस्ट डॉयल के माध्यम से ग्राहक से संपर्क साधते थे। युवती के संपर्क में दिल्ली एनसीआर की कई अन्य युवतियां भी थी।

फाइल फोटो

जिनके फोटोग्राफ उसके मोबाइल फोन में मिले है। कुछ लोकल ग्राहकों के नाम भी पता चले हैं। वहीं, पुलिस हरिद्वार में उनसे जुड़े कुछ और लोगों की तलाश कर रही है।
—————————————-

फाइल फोटो: परमेन्द्र सिंह डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कुछ समय से शहर में जिस्मफरोधी के धंधे के संबंध में जानकारी मिली रही थी। बुधवार देर रात अहम सुराग मिलने पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और एएचटीयू प्रभारी राकेन्द्र कठैत की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस को साथ लेकर पुराना रानीपुर मोड से चंद कदम की दूरी पर टिबड़ी अंडरपास के निकट छापा मारा।

फाइल फोटो

ग्राहक से डील कर रहे प्रेमी युगल को पकड़ लिया गया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि दोनों गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हैं और लिव इन रिलेशनशिप में है।

फाइल फोटो

पता चला कि ब्वॉयफ्रेंड ही गर्लफ्रेंड से जिस्मफरोधी कराता है। ब्वॉयफ्रेंड ने अपना नाम अमन राय पुत्र चरण सिंह निवासी महिला कालोनी गांधीनगर नई दिल्ली बताया। मूलरूप से नेपाल की रहने वाली गर्लफ्रेंड गली नंबर छह चोर मार्किट आनंद विहार पुरानी दिल्ली में रहती है।

फाइल फोटो

पकड़े गए ग्राहक ने अपना नाम आदिल मलिक निवासी किशन कुंज लक्ष्मी नगर दिल्ली बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

काल्पनिक फोटो

पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, उप निरीक्षक जयवीर रावत, रेल चौकी प्रभारी विकास रावत, हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल मनोज, महिला कांस्टेबल दीपा कल्याणी, कांस्टेबल अंकित कवि और दीपक चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!