पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: त्यौहारी सीजन में कानून व शांति व्यवस्था के साथ-साथ तीन बड़े धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न कराते हुए ज्वालापुर पुलिस जिले के नए कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
गणेश विसर्जन के जुलूस, ईद मिलादुन्नबी और गुघाल मेला जैसे भीड़ और संवेदनशीलता के लिहाज से महत्वपूर्ण आयोजन ज्वालापुर पुलिस ने बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न करते हुए तीन-तीन अग्नि परीक्षाएं पार की हैं।
वह भी तब, जब कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पिरान कलियर मेला सहित अन्य ड्यूटी में गए हुए हैं।
मिश्रित आबादी वाले उपनगर ज्वालापुर में आने वाले चुनाव की संवेदनशीलता के बीच पुलिस का यह कार्य किसी उपलब्धि से काम नहीं है।
हाल ही में अस्पताल से लौटने के बावजूद टीम के साथ मिलकर व्यवस्था कायम करने पर आला अधिकारियों ने कोतवाल कुंदन सिंह राणा और उनकी टीम को शाबाशी दी है।
आयोजनों के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल रोजाना खुद व्यवस्थाओं की अपडेट लेते रहे। एसपी क्राइम अजय गणपति एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी नजर बनाए रखी।
वहीं, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी लगातार कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं को सुचारू संपन्न कराया। तीनों आयोजनों से जुड़ी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने पुलिस के कार्यों की सराहना की और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धन्यवाद दिया।
—————————————
“रात दिन एक कर बनाई व्यवस्था….
इन दिनों चारों तरफ धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्र और फिर दीपावली तक त्यौहारी सीजन रहेगा।
गणेश पूजन कार्यक्रम और विसर्जन की शोभायात्राएं पिछले सालों की तुलना में इस बार ज्यादा रही। इसी बीच ईद मिलादुन्नबी से पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में कई दरगाहों पर सालाना उर्स मनाए गए।
गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी पर कई किलोमीटर लंबा ज़ुलुसे मोहम्मदी निकाल गया। दूसरी तरफ़ 3 दिन तक पांडेवाला में गुघाल मेले में रोजाना हजारों की भीड़ पहुंची।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने रात दिन एक करते हुए एक साथ सभी आयोजनों में बराबर मुस्तैदी बनाए रखी और कोई भी अप्रिय घटना होने से पहले ही उसका निदान कराया।
यही वजह है कि तीनों आयोजनों में मिलीजुली आबादी के बीच से हजारों लोगों की भीड़ गुजरने के बावजूद ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या पैदा नहीं हुई। एसएसपी ने ज्वालापुर पुलिस की पीठ थपथपाई है।