पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खुद को कभी सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी तो कभी जिलाधिकारी बताकर शिक्षित बेरोजगारों समेत कई लोगों को चूना लगाने वाले नटवरलाल ने अपनी मंगेतर और उसके परिवार को भी नहीं बख्शा।
मंगेतर की नौकरी लगवाने के नाम पर न सिर्फ लाखों की रकम हड़प ली गई। बल्कि उनके मकान के दस्तावेजों पर भी लाखों रुपए की टोपी पहना दी गई।
मंगेतर ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे नैनीताल और दिल्ली के अलग-अलग होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए और रूपयों की मांग की। रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————————————
“दो हफ्ते पहले चर्चाओं में आया था मामला…..
मध्य हरिद्वार की खन्नानगर कॉलोनी निवासी निहार कर्णवाल के खिलाफ पिछले दिनों पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने पहले लोक निर्माण विभाग और फिर एसडीएम पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे से दो दिन पहले ही निहार के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी भी कर ली थी।
वहीं पुलिस को पता चला था कि निहार ने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखवाया हुआ था और साथ में बाउंसर भी रखे थे ताकि देखने वालों को यह लगे कि वह वाकई में सरकारी अधिकारी है। इसके अलावा रानीपुर मोड़ के ही एक सर्राफा कारोबारी समेत कई और लोगों को भी मोती चपत लगाने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी। ज्वालापुर पुलिस मामले की छानबीन में ही जुटी थी कि अब आरोपी की मंगेतर ने रानीपुर कोतवाली में उसके खिलाफ संगीन आरोपों में एक और मुकदमा दर्ज कर दिया है।
—————————————-
“मृतक पिता सहित चार नामजद…..
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर की एक युवती ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देखकर बताया कि साल 2021 में निहार उसके पिता के कंप्यूटर सेंटर में कोर्स करने आया था इस दौरान जान पहचान होने पर निहार ने अपने माता-पिता से मिलवाया।
आरोप है कि माता-पिता ने निहार की शादी की बात तय करते हुए बताया कि वह जल्द ही समीक्षा अधिकारी बनने वाला है और उनकी बेटी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। आरोप है कि उसके माता-पिता से लाखों रुपए की रकम ले ली गई।
इतना ही नहीं, निहार ने मंगेतर के साथ हरिद्वार के एक बैंक में ज्वाइंट खाता खुलवाने का झांसा दिया और दिल्ली के एक बैंक में खाता खुलवाते हुए चेक बुक रख ली। इसके बाद चेक बुक और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए निकाले। आरोपी यह भी है की निहारी उसे नौकरी के नाम पर दिल्ली और नैनीताल के अलग-अलग होटल में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
मंगेतर के माता-पिता को जब निहार की सच्चाई पता लगी तो उन्होंने रकम वापस मांगी। आरोप है कि इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाते हुए और पैसे की मांग की गई।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर निहार कर्णवाल, उसके पिता राजेंद्र कुमार, मां सारिका कर्णवाल और साथी निशांत गुप्ता निवासीगण रानीपुर मोड़ हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।