उत्तराखंड

सड़क हादसे में दो कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत..

बाइक सवार तीन लोगों को टेंपो ट्रेवल्स ने मारी टक्कर, दो साथियों की मौत से पुलिसकर्मियों में शोक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समय 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। दोनों कांस्टेबल एक स्थानीय युवक के साथ बाइक पर सवार थे। सामने से आ रहे टेंपो ट्रेवल्स में उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की मौके पर ही बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो साथियों की मौत से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
—————————————
हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 हुआ। बिरही पुलिस चेक पोस्ट के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आ रहे टेंपो ट्रैवलर्स यात्री वाहन संख्या DD 01 M 9285 और बिरही की ओर से आ रही बाइक नंबर UK 11A 2825 के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार कांस्टेबल सचिन व जयवीर और बाइक चला रहे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल सचिन और जयवीर गोपेश्वर पुलिस लाइन में तैनात थे। जबकि दीपक पुराना बाजार चमोली का रहने वाला है। चमोली की पुलिस कप्तान रेखा यादव ने घटना की जानकारी लेते हुए पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जताया। वहीं प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी घटना अफसोस जताते हुए दिवंगत पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी है।
—————————————
“हेलमेट न होने से गई जान…..
दुपहिया वाहन पर तीन लोग सवार थे। किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। दुर्घटना स्थल की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है। यदि किसी ने भी हेलमेट लगाया होता तो तो शायद उसकी जान बच गई होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!