अपराधउत्तरप्रदेशदेहरादून

एनआरआई महिला की करोड़ों की जमीन बेचने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, गैंग का भंडाफोड़..

कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर गैंग की जड़े खंगाल रही पुलिस, कई छिपे चेहरे होंगे बेनकाब..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: जमीनों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक गैंग का दून पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विदेशी महिला की करोड़ो की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की तैयारी कर ली थी, जिसके एवज में एग्रीमेंट कर करीब दो करोड़ रुपये लिए गए थे। लेकिन रजिस्ट्री होने से पूर्व ही दून पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया।

फाइल फोटो

दरअसल देहरादून निवासी ओमवीर का पूर्व से ही जमीनो के फर्जीवाड़े में आपराधिक इतिहास रहा है, और पूर्व में कई विवादित जमीनो में भी इसकी संलिप्ता रही है। ओमवीर की जान पहचान सहारनपुर निवासी के0पी0 सिंह से थी और ओमवीर भी देहरादून में विवादित व खाली पड़ी जमीनो पर नजर रखता था। ओमवीर की नजर राजपुर रोड मधुबन के पास स्थित दो-ढाई बीघा जमीन पर पड़ी जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसे पता चला कि ये जमीन विदेश में रहने वाली NRI महिला रक्षा सिन्हा के नाम पर है, जो काफी वर्षों से देहरादून नहीं आई है, ओमवीर ने रक्षा सिन्हा की पूरी जानकारी निकाली तो उसे पता चला कि रक्षा सिन्हा के पिता पी0सी0 निश्चल देहरादून में ही रहते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

फाइल फोटो

इस जमींन के बारे में ओमवीर में के0पी0 सिंह को बताया और के0पी0 ने उस जमीन को उत्तराखण्ड के बाहर किसी बुजुर्ग व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड विलेख पत्र के माध्यम से करा देने का आश्वासन दिया लेकिन इसके लिए ओमवीर को किसी बाहरी बुजुर्ग व्यक्ति को लाने की जिम्मेदारी दी गयी। ओमवीर ने अपने परिचित सतीश के माध्यम से उसके दोस्त संजय, जो की मुजफ्फरनगर का रहने वाला है ,के पिता रामरतन शर्मा के नाम पर उस भूमि के फर्जी विलेख पत्र के0पी0 सिह के माध्यम से तैयार करवाए और भूमि को सन् 1979 में पी0सी0 निश्चल से राम रतन के नाम क्रय-विक्रय करना दिखाया गया।

फाइल फोटो

इसके बाद आरोपियों ने कूटरचित विलेख पत्र को सोनू, जो रजिस्ट्रार कार्यालय में बाईन्डर का कार्य करता था, के माध्यम से रजिस्ट्रार कार्यालय में सम्बन्धित रजिस्टरों पर लगा दिए गए। इसके बाद ओमवीर ने प्रॉपर्टी को मार्केट में बिकने के लिए उतारी। पूर्व से ही इस प्रॉपर्टी की अच्छी जानकारी रखने वाले देहरादून निवासी मनोज तालीयान को उस प्रॉपर्टी के सम्बन्ध में जानकारी होने पर आरोपियों ने राम रतन शर्मा व इनके बेटे संजय शर्मा से मुजफ्फर नगर में मिलकर जमीन का सौदा ग्रीन अर्थ सोलर पावर लिमिटेड से 3 करोड़ 10 लाख में तय कराया

फाइल फोटो

और एग्रीमेन्ट का 1 करोड़ 90 लाख रूपये संजय सिंह को दिये, जिसमें से पूर्व में तय अनुसार संजय सिंह को 66 लाख और ओमवीर को 96 लाख  व सतीश को 38 लाख के करीब की धनराशि मिली। भूमि की सम्बन्धित कम्पनी को रजिस्ट्री की जानी थी लेकिन सम्बन्धित कम्पनी ने भूमि के पूर्व में चले आ रहे विवाद के हल होने के बाद ही रजिस्ट्री कराने और शेष रकम रजिस्ट्री के बाद देने की बात कही। इससे पूर्व विवाद का हल होता देहरादून में विभिन्न जमीनो के फर्जी विलेख तैयार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर मामला उजागर कर दिया।

—————————————
“एसआईटी जांच में अब तक 13 आरोपी जा चुके है जेल……

फाइल फोटो

देहरादून में कई जमीनो के कूटरचित विलेख व अन्य प्रपत्रों को तैयार कर उन्हे रजिस्ट्रार कार्यालय मे सम्बन्धित रजिस्टरों में फर्जी व्यक्तियो के नाम पर दर्ज कर जमीनों की  खरीद फरोख्त का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक महानिरीक्षक निबन्धन संदीप श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर देहरादून में अब तक 09 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है। जिनमें SIT टीम ने  लगातार अथक प्रयासों से साक्ष्य संकलन कर गहन विवेचना कर प्रकरण में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनसे पूछताछ में जमीनो के फर्जीवाडे में और भी आरोपियों के नाम प्रकाश में आ चुके है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त
1-  संजय कुमार शर्मा पुत्र श्री रामरतन शर्मा निवासी पंचेड़ा रोड निकट गोल्डन पब्लिक स्कूल थाना नई मंडी, मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।
2- ओमवीर तोमर पुत्र स्व0 श्री  ओमप्रकाश निवासी B 220 सेक्टर 2, डिफेंस कॉलोनी देहरादून, उम्र 67 वर्ष।
3. सतीश कुमार पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह निवासी 1728 जनकपुरी रुड़की रोड़ थाना सिविल लाइन, मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 60 वर्ष।
————————————–
आपराधिक इतिहास अभि0 ओमवीर तोमर……
1-  मु0अ0सं0 27/14 धारा 420,467,467,120बी भादवि थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून
2-  मु0अ0सं0 29/15 धारा 364,302,201,120बी,34 भादवि थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून
3-  मु0अ0सं0 36/17 धारा 406,420,120बी, 323,504,506 भादवि थाना क्लेमनटाउन, जनपद देहरादून
—————————————-
पुलिस टीम……
1- निरीक्षक राकेश कुमार गुसांई (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर)
2- निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट प्रभारी एसओजी
3- उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत, व0उ0नि0 कोतवाली नगर
4. उ0नि0 श्री मनमोहन नेगी (एसआईटी)
5.- उ0नि0 हर्ष अरोड़ा (SOG)
6- उ0नि0 श्री अमित मोहन ममगई (विवेचक)
7- हे0का0 किरण  (SOG)
8- कानि0 ललित, देवेन्द्र , पंकज , आशीष शर्मा  (SOG)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!