अपराधहरिद्वार

पत्नी का गलत चाल-चलन बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, जंगल में नाड़े से गला घोटकर किया क़त्ल..

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, पति की दूसरी और पत्नी की थी चौथी शादी, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने किया पर्दाफाश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हिल बाईपास के जंगल में महिला की हत्या करने वाला उसी का पति निकला। पत्नी के गलत चाल चलन से तंग आकर उसने जंगल में ले जाकर नाड़े व कपड़ों से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी।

फाइल फोटो

पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 500 से अधिक होटल धर्मशालाएं खंगालने व 800 से ज्यादा ई रिक्शा और ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद कातिल पति को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया और पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देकर शाबाशी भी दी।
—————————————-
“जंगल के अंदर मिला था महिला का……

फाइल फोटो

29 सितंबर को हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। प्रथम दृष्ट्या महिला को उसी के पहने कपड़े व नाड़े से गला घोंट कर मारा गया था। घटनास्थल के आसपास तलाश करते हुए महिला की शिनाख्त के प्रयास किये गये। लेकिन घटनास्थल पर घटना के संबंध में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नही मिल पाया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मातहत ऑफिसर्स को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देते हुए शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान खुद सम्भाली। सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए और सुबह शाम उसकी रिपोर्ट लेकर अग्रिम निर्देश दिए गए।
—————————————-
“कैमरे की एक फुटेज में आसान की राह……
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए। टीम ने करीब 500 से अधिक लोगों से पूछताछ करते हुए 400 से अधिक संदिग्ध मो0 नंबरो की कॉल डिटेल निकालकर गहनतापूर्वक उनका अवलोकन किया। लगभग 200 धर्मशाला एवं 300 से अधिक होटलों में पूछताछ के साथ ही एक छोटे से सुराग की तलाश में लगभग 800 रिक्शा व ई-रिक्शा वालों वालों से महिला के संबंध में पूछताछ की गई।

फाइल फोटो

दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोच लिया।
—————————————-
पुलिस की पूछताछ में करन उर्फ सागर ने बताया कि महिला से उसकी दूसरी शादी थी। जबकि महिला उससे पहले भी इतनी शादियां कर चुकी थी। जिससे उसके हर एक-एक बच्चा था। पत्नी का चाल चलन पर उसे शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर करन ने ये खौफनाक योजना तैयार की। जिसके तहत 27 सितंबर को वह पत्नी को भरोसे पर जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पैड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया।

काल्पनिक फोटो

मृतका के पहने कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वापस हर की पैड़ी गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी देकर बच्चों सहित घटना के दिन अपने गांव के लिए निकल गया। किसी को शक ना हो इसलिए सोमवार वह वापस हरिद्वार आ गया। लेकिन इससे पहले ही पुलिस सारे सुराग जुटाकर घात लगाए बैठे थी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है और काफी दिन से सुभाष घाट पर रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।
—————————————-
पुलिस टीम……
1- SHO कोतवाली नगर भावना कैंथोला
2- SSI  रमेश कुमार सैनी
3- SI नरेंद्र सिंह रावत (चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया)
4- SI रघुबीर रावत (चौकी प्रभारी मायापुर)
5- SI मनोज गैरोला
6- C निर्मल रांगड
7- C सतीश नौटियाल
8- C सुनिल
9- C राजेश सिमलटी
10- C आनंद
11- C मुकेश उनियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!