
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: एक पुरानी कहावत है कि एक ही जगह पड़ा हुआ पत्थर भी भारी हो जाता है। फिर इंसान की तो बात ही अलग है।

राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने वर्षों से एक ही जगह पड़े-पड़े भारी हो चुके 137 पुलिसकर्मियों को हिलाते हुए जोर का झटका भरे धीरे से दिया है। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी कई सालों से एक ही थाना-कोतवाली और पुलिस चौकी में कुंडली जमाए हुए थे। 15 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया है तो तीन पुलिस कर्मियों का प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया है।
जबकि ऐसे 29 पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थाना कोतवाली और चौकी में भेजा है, जो काफी दिन से पुलिस लाइन से बाहर ही नहीं निकाल पाए थे। इस फेरबदल से पुलिस कर्मियों में उथल-पुथल मची हुई है।
—————————————-
“एक महीने तक बाँची कुंडली……
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने करीब एक महीने तक पुलिसकर्मियों की कुंडली बांचने के बाद महकमे में निरंतरता, नवीनता और सजगता बनाए रखने के लिए निचले स्तर से फेरबदल की शुरुआत की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि निचले स्तर पर पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए प्रशासनिक फेरबदल किया गया।

जिसके तहत विभिन्न थानों में तैनात 15 कांस्टेबलों का पुलिस लाईन स्थानान्तरण किया गया।।साथ ही कई वर्षो से एक ही थाना/ चौकियों में तैनात 110 पुलिस कर्मियों का अन्यत्र स्थानांतरण करते हुए पुलिस लाइन देहरादून में तैनात 29 पुलिस कर्मियों का जनपद के विभिन्न थानो में स्थानान्तरित किया गया। वहीं, 03 कर्मचारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। लिंक को क्लिक कर, लिस्ट देखे:- 👉👉 New Doc 10-13-2023 19.20