पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 19 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी को पुलिस और एसओजी की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बालक से कुकर्म कर वीडियो बनाने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस और एसओजी ने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
—————————————
19 फरवरी 2022 को भूपतवाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने श्याम बाबू निवासी दुर्गानगर भूपतवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि श्याम बाबू ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। हत्या की धमकी भी दी।
मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा को सौंपी गई। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश भी दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाया। कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। लगातार फरार चलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की।
पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी पर पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। गिरफ्तारी न होने पर इनाम बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया।
इसके बाद आप्रेशन प्रहार के तहत उसकी गिरफ्तारी के लिए शहर कोतवाल भावना कैंथोला व एसओजी प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम गठित की। सोमवार को टीम ने हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से आरोपी श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में खड़ चौकी प्रभारी आनंद में समय तान्या पुलिसकर्मी शामिल रहे
—————————————-
“वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल…
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में एक युवक ने एक बालक को बहला फुसलाकर उसके साथ कुकर्म किया। आरोप है कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए आरोपी उसके साथ बार-बार कुकर्म करता आ रहा था। तंग आकर पीड़ित ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। तब पीड़ित की मां ने मुकदमा दर्ज कराया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी। एसएसआई नितिन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी निक्की निवासी मण्डावर खण्डूजा जिला बिजनौर हाल किरायेदार श्रवण का मकान रावली महदूद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, कांस्टेबल करम सिंह व संजय शामिल रहे।