अपराधहरिद्वार

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मांगे 20 लाख, हनीट्रैप के जाल में “बुलबुल और शिकारी गिरफ्तार..

ब्लैकमेलरों के गैंग में एक अधिवक्ता भी शामिल, फरार आरोपियों की तलाश में झूठी पुलिस, एसएसपी के निर्देश पर हुआ हनीट्रैप का भंडाफोड़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 20 लाख रुपए की डिमांड करना एक शातिर ब्लैकमेल गैंग को महंगा पड़ गया।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर खानपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवती और बेहद शातिर दिमाग उसके साथी को गिरफ्तार कर हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दिया।

फाइल फोटो: एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर

एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले की गहराई तक पहुंचकर दूध का दूध पानी का पानी कर दिखाया। खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंग के अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है
—————————————-
“साजिश के तहत बिछाया गया था दोस्ती का जाल…..

फाइल फोटो

करीब 3 महीने पहले खानपुर थाना क्षेत्र के माजरी गांव निवासी एक युवक के इंस्टाग्राम पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद कुछ दिन बातचीत हुई। चंद दिनों के बाद युवती ने अचानक ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मंगलौर कोतवाली में शिकायत दी।

फाइल फोटो

इसके बाद युवक और उसके परिवार को ब्लैकमेल कर रकम मांगने का खेल शुरू हो गया। आरोप है कि रुड़की के एक अधिवक्ता के साथ अन्य आरोपियों ने मिलकर 20 लाख रुपए की मांग की। जबकि ना तो युवक कभी युवती से मिला और ना ही उनके बीच कभी कोई संबंध बने।

फाइल फोटो

दुष्कर्म का झूठा आरोप लगे और ब्लैकमेलिंग में मोटी रकम की मांग करने से युवक का परिवार टेंशन में आगे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को दी। शुरुआती पड़ताल में युवती की पहचान और उसके आरोप संदिग्ध पाए जाने पर एसएसपी के निर्देश पर खानपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

—————————————-
“अच्छे परिवार के भोले भाले युवाओं को बनाते थे शिकार….

फाइल फोटो

एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर के निर्देशन में तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने गैंग की कुंडली खंगाली। पिछले दिनों मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

फाइल फोटो: खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल

जिस पर अमल करते हुए खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की तेजी से पड़ताल करते हुए आरोपी इलमा निवासी शाहजहांपुर और उसे चारे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे वाजिद उर्फ पार्टी निवासी रामपुर रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों कबूल किया कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भोले भाले युवाओं को दोस्ती के जाल में फ़ंसाने के बाद उन्हें झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करते थे और रकम ऐंठते थे। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
“दबाव बनाने को दर्ज कराया झूठा मुकदमा…..

फाइल फोटो

आरोपियों का गैंग इतना शातिर है कि खुद को बचाने और दबाव बनाने के लिए कानूनी दांव-पेंच से भी पूरी तरह वाकिफ है। पोल खोलने पर खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों ने कोर्ट के माध्यम से पीड़ितों के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन पूरा मामला चूंकि पहले से ही आला अधिकारियों की जानकारी में था, इसलिए उनकी दूसरी चाल भी नाकाम हो गई।

फाइल फोटो

पुलिस ने आरोपियों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक अधिवक्ता समेत कई अन्य आरोपी अभी पुलिस के राडार पर हैं। एएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार वाजिद उर्फ पाटी शातिर अपराधी है और ट्रक लूट समेत कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। बाकी आरोपियों की भूमिका की जांच करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तार आरोपी……
1 -वाजिद उर्फ पाटी पुत्र आबिद नि0 रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
2 -इलमा पुत्री अहसान नि0 आमडार महिला थाना शाहंजहापुर उ0प्र0 हाल पता रामनगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
—————————————-
“वाजिद उर्फ पाटी का आपराधिक इतिहास….
1- 166/13 धारा  379/411IPC
2- 254/13 धारा 379 IPC
3- 168/2019 धारा  13 जुआ अधिनियम
4- 26/13 धारा 392/411/120B IPC
5- 168/2023 धारा  388/120B/420IPC /66D IT Act.
—————————————-
“पुलिस टीम का विवरण…..
1- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर
2- उ0नि0 रविन्द्र जोशी
3- म0उ0नि0 कल्पना शर्मा
4- का0 अरविन्द रावत
5- का0 सतेन्द्र नेगी
6- का0 सुधीर कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!