सैकड़ो युवाओं ने किया अंजुमन के शिविर में रक्तदान…
मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़चढ़ लिया हिस्सा...
पंच👊नामा..
हरिद्वार: मुस्लिम विख्यात संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी की ओर से ज्वालापुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे सैकड़ो मुस्लिम युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान कर पैगंबर मुहम्मद साहब के इंसानियत व भाईचारे के पैगाम को आम किया।
ज्वालापुर स्थित वरदा एकेडमी में शिविर की शुरुआत करते हुए अंजुमन के सदर हाजी शफी खान ने कहा कि संस्था हर साल रक्तदान शिविर सहित कई धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में करती है। इस बार भी रक्तदान में युवाओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया है।
जनरल सेकेट्री हाजी शादाब कुरैशी ने कहा कि दुनिया को इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगम्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हुए इंसानियत व मुल्क की सेवा में सभी को योगदान करना चाहिए।पैगंबर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को एक-दूसरे की मदद का पैगाम दिया।
अंजुमन का रक्तदान शिविर मुहम्मद साहब की तालीम का हिस्सा है।
वरदा एकेडमी के प्रबंधक हाजी अनीस खान ने कहा कि कोई व्यक्ति अपने खून से किसी दूसरे की जान बचाए, इससे बड़ा और नेक अमल और क्या हो सकता है। हम सभी को रक्तदान कर दूसरों की मदद करनी चाहिए। शिविर में हाजी गुलजार अंसारी, हाजी नईम कुरैशी, रफी खान, राहत अंसारी, अमजद अली, अब्दुर्रहमान खान आदि ने सहयोग किया।